हॉन्ग कॉन्ग के मीडिया टाइकून और लोकतंत्र समर्थक जिमी लाइ नए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार

By विनीत कुमार | Published: August 10, 2020 09:28 AM2020-08-10T09:28:24+5:302020-08-10T09:50:35+5:30

हॉन्ग कॉन्ग में जिमी लाइ लोकतंत्र समर्थक माने जाते हैं। वे चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी के बड़े आलोचक हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार जिमी लाइ के अलावा उनके दो बेटों को भी गिरफ्तार किया गया है।

Hong Kong Media Mogul Jimmy Lai Arrested under national security law | हॉन्ग कॉन्ग के मीडिया टाइकून और लोकतंत्र समर्थक जिमी लाइ नए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार

हॉन्ग कॉन्ग के मीडिया टाइकून जिमी लाइ गिरफ्तार (फोटो-एएनआई)

Highlightsहॉन्ग कॉन्ग में नए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत जिमी लाइ किए गए गिरफ्ताररिपोर्ट्स के अनुसार जिमी लाइ को सोमवार सुबह 7 बजे गिरफ्तार किया गया

हॉन्ग कॉन्ग के मीडिया टाइकून जिमी लाइ को नए राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी के बड़े आलोचक और लोकतंत्र के समर्थक माने जाने वाले जिमी लाइ को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। उन पर विदेशी ताकतों से 'हाथ मिलाने' के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार लाइ की कंपनी नेक्स्ट डिजिटल दरअसल ऐपल डेली नाम से लोकतंत्र समर्थक अखबार छापती है। इसमें लगातार हॉन्ग कॉन्ग सरकार और चीनी नेतृत्व पर सवाल उठाए जाते रहे हैं। ऐपल डेली के मुताबिक 72 साल के लाई के खिलाफ अन्य देश से साझेदारी के आरोपों पर जांच की जा रही है। 

लाइ के अलावा उनके दो बेटों को भी कंपनी के बिजनेस मूल्यों का उल्लंघन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। ऐसी भी रिपोर्ट है कि नेक्स्ट डिजिटल से जुड़े कई सीनियर कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई है। हॉन्ग पुलिस की ओर से ट्वीट किया गया, 'अभी तक 39 से 72 साल की उम्र के बीच के 7 लोगों को राष्ट्रीय सुरक्षा कानून का उल्लंघन करने के शक में गिरफ्तार किया गया है।'

लाइ को इससे पहले पिछले साल फरवरी में भी एक विरोध-प्रदर्शन में हिस्सा लेने के बाद गिरफ्तार किया गया था। बता दें कि चीन ने इसी साल विवादास्पद राष्ट्रीय सुरक्षा कानून को मंजूरी दी है और ये अब लागू भी हो गया है। इस कानून के तहत अधिकारियों को हांगकांग में अलगाववादी गतिविधियों में शामिल लोगों पर कार्रवाई करने की अनुमति है। 

कानून के बारे में आलोचकों का कहना है कि चीन द्वारा पूर्व ब्रिटिश उपनिवेश का नियंत्रण अपने हाथ में लेने के बाद जिन स्वतंत्रताओं एवं कानूनी संरक्षणों का वादा किया गया था, उन्हें यह कानून कमतर करता है। 

English summary :
In Hong Kong, Jimmy Lai is considered a pro-democracy. He is a big critic of the Communist Party of China. According to reports, apart from Jimmy Lai, his two sons have also been arrested.


Web Title: Hong Kong Media Mogul Jimmy Lai Arrested under national security law

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे