बांग्लादेश में ईंधन की भारी किल्लत, अगले दो सप्ताह जारी रहेगी बिजली की कटौती, राहत के लिए बारिश का इंतजार

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: June 5, 2023 01:43 PM2023-06-05T13:43:33+5:302023-06-05T13:49:24+5:30

बांग्लादेश के बिजली मंत्री नसरुल हामिद ने राजधानी ढाका में कहा कि मुल्क में ईंधन की भारी किल्लत के कारण पैदा हुई बिजली संकट की स्थिति अगले दो सप्ताह तक बनी रहेगी।

Heavy fuel shortage in Bangladesh, power cuts to continue for next two weeks, waiting for rain for relief | बांग्लादेश में ईंधन की भारी किल्लत, अगले दो सप्ताह जारी रहेगी बिजली की कटौती, राहत के लिए बारिश का इंतजार

बांग्लादेश में ईंधन की भारी किल्लत, अगले दो सप्ताह जारी रहेगी बिजली की कटौती, राहत के लिए बारिश का इंतजार

Next
Highlightsबांग्लादेश में बिजली की भारी किल्लत, लोगों का हाल बेहाल ऊर्जा मंत्री नजरुल हमीद ने कहा कि हमारे पास ईंधन की कमी है, आने वाले दो हफ्तों तक होगी कटौतीबांग्लादेश में बीते अप्रैल से बिजली की भारी कमी थी, भारी गर्मी ने इस परेशानी को और बढ़ा दिया है

ढाका: बांग्लादेश इस समय बिजली की भारी किल्लत से गुजर रहा है। इस संबंध में ऊर्जा मंत्री नजरुल हमीद ने रविवार देर रात को कहा कि हमारे पास ईंधन की बेहद कमी है, इस कारण आने वाले दो हफ्तों तक मुल्क को बिजली कटौती का सामना करना पड़ सकता है। मई और जून में बढ़ते तापमान के कारण बिजली की खपत अधिक हो रही है और इस कारण से बिजली  उत्पादन संयंत्रों के लिए ईंधन की कमी हो गई है।

खबरों के अनुसार बांग्लादेश में बीते अप्रैल से बिजली की भारी कमी थी और उसके बाद बढ़ी हुई गर्मी के कारण बिजली की मांग अचानक बेहद बढ़ गई। मामले में असली पेंच फंसा दिया एक घातक चक्रवात ने, उसके कारण ईंधन संयंत्रों को प्राकृतिक गैस की आपूर्ति बंद करनी पड़ी थी। साल 2022 की दूसरी छमाही में रिकॉर्ड उच्च कीमतों के बाद ईंधन बहुत महंगा हो गया है, जिसका सीधा असर बिजली उत्पादन पर पड़ रहा है।

बिजली मंत्री नसरुल हामिद ने राजधानी ढाका में पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "ईंधन की भारी किल्लत के कारण पैदा हुई बिजली संकट की यह स्थिति अगले दो सप्ताह तक बनी रह सकती है।" उन्होंने कहा, "यह समस्या इसलिए विकराल हो गई है क्योंकि हम बिजली उत्पादन के लिए जितनी क्षमता से कोयले और गैस की आपूर्ति सुनिश्चित की जानी चाहिए वो नहीं कर पा रहे हैं।"

बिजली की कमी के कारण बांग्लादेश के जूट और वस्त्र उद्योग पर हो रहा है, जो बांग्लादेश के निर्यात का 80 फीसदी से अधिक हिस्सा है और वॉलमार्ट, गैप इंक, एच एंड एम, वीएफ कॉर्प, ज़ारा जैसे खुदरा विक्रेताओं की आपूर्ति करता है। वस्त्र और जूट निर्यात के नुकसान से डॉलर के भंडारण का संकट पैदा हो गया है। इस कारण ईंधन आयात के लिए भुगतान करने की क्षमता पर भी असर पड़ रहा है।

मंत्री हामिद ने कहा कि देश के बिजली क्षेत्र के अधिकारी पिछले दो महीनों से ईंधन की कमी को दूर करने के लिए काम कर रहे हैं, लेकिन अधिक खपत के कारण मुश्किल हो रही है। वहीं बिजली मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अगले कुछ दिनों में ईंधन की कमी के कारण मंगलवार को कोयले से चलने वाली एक प्रमुख बिजली इकाई के बंद होने से स्थिति से हालात और खराब हो सकते हैं। मुख्य विपक्षी बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी के एक वरिष्ठ नेता रूहुल कबीर रिजवी ने कहा, "पूरे देश में लगभग बिजली नहीं है। अत्यधिक गर्मी में लोग बीमार हो रहे हैं।"

मीडिया के सामने नाम न जाहिर करते हुए बिजली विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "केवल बारिश ही हमें कुछ राहत दे सकती हैं क्योंकि बारिश होने पर बिजली की मांग कम हो जाती है।"

Web Title: Heavy fuel shortage in Bangladesh, power cuts to continue for next two weeks, waiting for rain for relief

विश्व से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे