नेपाल में भारत की सहायता से स्वास्थ्य केंद्रों का होगा पुनर्निर्माण

By भाषा | Published: February 26, 2021 09:13 PM2021-02-26T21:13:47+5:302021-02-26T21:13:47+5:30

Health centers will be reconstructed in Nepal with India's help | नेपाल में भारत की सहायता से स्वास्थ्य केंद्रों का होगा पुनर्निर्माण

नेपाल में भारत की सहायता से स्वास्थ्य केंद्रों का होगा पुनर्निर्माण

(शिरीष बी प्रधान)

काठमांडू, 26 फरवरी भारत ने मध्य नेपाल में 25 स्वास्थ्य केंद्रों के पुनर्निर्माण के लिए शुक्रवार को 53 करोड़ रुपये मुहैया कराने का वादा किया, जो अप्रैल 2015 में आए भूकंप में नष्ट हो गए थे। इस भूकंप में 9,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।

काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारियों और नेपाल राष्ट्रीय पुनर्निर्माण प्राधिकरण ने धडिंग और सिंधुपालचौक जिलों में 25 स्वास्थ्य केंद्रों के पुनर्निर्माण के लिए चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

स्वास्थ्य केंद्रों में बाह्य रोगी विभाग, डिस्पेंसरी, दवा स्टोर, चिकित्सकीय कर्मचारियों के लिए शयनकक्ष, रसोई और दिव्यांग अनुकूल शौचालय सुविधाएं होंगी।

इनमें से 12 स्वास्थ्य केंद्र धडिंग में और 13 सिंधुपालचौक जिले में स्थित हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Health centers will be reconstructed in Nepal with India's help

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे