ग्वाटेमाला में ज्वालामुखी फटने से 65 लोगों की मौत, आसपास के इलाकों में छाया राख का बादल

By भाषा | Published: June 5, 2018 09:09 AM2018-06-05T09:09:42+5:302018-06-05T09:30:09+5:30

रविवार को 3,763 मीटर ऊंचे ज्वालामुखी में विस्फोट हो गया जिससे आसपास के इलाकों में राख के बादल छा गये।

Guatemala volcano eruption kills over 65 people | ग्वाटेमाला में ज्वालामुखी फटने से 65 लोगों की मौत, आसपास के इलाकों में छाया राख का बादल

Guatemala Volcano Eruption| Eruption at Guatemala's Volcano of Fire| eruption at Guatemala's Volcano of Fire| Guatemala Volcano

अल्टेनेंगो (ग्वाटेमाला), 5 जून: ग्वाटेमाला में फुगो ज्वालामुखी में भयानक विस्फोट होने के बाद मलबे से आज और शव निकाले गए। इस आपदा में मरने वालों की संख्या 65 पर पहुंच गई है।

आपदा राहत एजेंसी के प्रवक्ता डेविड डी लिओन ने एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पीड़ितों की तलाश के कुछ घंटों बाद मृतकों की संख्या बढ़कर कम से कम 65 हो गई।

घटना में 46 लोग घायल हो गए हैं जिनमें से ज्यादातर लोगों की हालत गंभीर है। इस आपदा से 17 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 3,271 लोगों को सुरक्षित जगहों पर जाने को कहा गया है।


रविवार को 3,763 मीटर ऊंचे ज्वालामुखी में विस्फोट हो गया जिससे आसपास के इलाकों में राख के बादल छा गये। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि पर्वत के दक्षिण छोर पर समुदायों में पीड़ितों की तलाश फिर से शुरू होने के बाद मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

ग्वाटेमाला की आपदा प्रबंधन एजेंसी के सर्गियो कबानास ने कहा , ‘‘ कई लोग लापता है लेकिन हमें यह नहीं पता कि कितने लोग लापता हैं। ’’ 

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा कि वह विस्फोट में लोगों की मौत और बड़े नुकसान से बहुत दुखी हैं। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र राष्ट्रीय बचाव एवं राहत प्रयासों में मदद करने के लिए तैयार है।

English summary :
Guatemala Volcano Eruption: At least 62 people have died after Guatemala's "Volcano of Fire" erupted, spewing lava into a village and sending smoke and ash billowing into the sky


Web Title: Guatemala volcano eruption kills over 65 people

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Earthquakeभूकंप