#MeToo: Google ने लिया बड़ा एक्शन, यौन शोषण के आरोपों के चलते 48 लोगों को नौकरी से निकाला

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: October 26, 2018 09:18 AM2018-10-26T09:18:44+5:302018-10-26T09:18:44+5:30

Google Fires 48 Employee for sexual harassment allegations: गूगल ने हाल ही में बड़ा कदम उठाते हुए 48 लोगों को यौन शोषण के आरोपों के चलते कंपनी ने बाहर का रास्ता दिखाया है

google removes 48 people allegations of sexual abuse | #MeToo: Google ने लिया बड़ा एक्शन, यौन शोषण के आरोपों के चलते 48 लोगों को नौकरी से निकाला

#MeToo: Google ने लिया बड़ा एक्शन, यौन शोषण के आरोपों के चलते 48 लोगों को नौकरी से निकाला

गूगल ने हाल ही में बड़ा कदम उठाते हुए  48 लोगों को  यौन शोषण  के आरोपों के चलते कंपनी ने बाहर का रास्ता दिखाया है। खबर के अनुसार कंपनी ने 13 वरिष्ठ अधिकारियों समेत 48 लोगों को यौन शोषण के आरोपों के चलते बाहर निकाल दिया है।

खबर के अनुसार  कंपनी के कर्मचारियों को जारी किए गए पत्र में कंपनी के चीफ एग्जीक्यूटिव सुंदर पिचाई ने कहा है कि इस तरह का व्यवहार करने वालों के खिलाफ कंपनी कठोर फैसला ले रही है। कहा गया है कि अब तक 2016 से अब तक 48 लोगों को कंपनी से निकाला जा चुका है।

न्यूयार्क टाइम्स अखबार में कंपनी की ओर से यह पत्र उस रिपोर्ट के जवाब में जारी की गई है जिसमें कहा गया है कि अनुचित आचरण के आरोपों का सामना कर रहे एंड्रॉइड क्रिएटर एंडी रुबिन को कंपनी से निकालने के लिए 90 मिलियन डॉलर (6.59 अरब रुपए) दिए गए। 

वहीं, खबर के अनुसार सुंदर पिचाई के पत्र में कहा गया है कि गूगल सुरक्षित और समावेशी कार्यस्थल प्रदान करने के बारे में गंभीर है। इतना ही नहीं पिचाई के द्वारा कहा गया है कि हम आपको बताना चाहते हैं हम यौन उत्पीड़न या अनुचित आचरण के बारे में आई हर शिकायत की समीक्षा करते हैं, हम जांच और  कार्रवाई करते हैं।

इतना ही नहीं खबर के अनुसार गूगल की एक जांच में पाया गया था कि महिला की शिकायत सच है, हालांकि कंपनी ने इसकी पुष्टि नहीं की है। लेकिन 48 लोगों को फिलहाल बाहर का रास्ता कंपनी से दिखा दिया गया है।
 

English summary :
Google recently took a big step and the company has shown the way out of the allegations of sexually assaulting 48 people. According to the news, the company has fired 48 people, including 13 senior officials, for alleged sexual assault.


Web Title: google removes 48 people allegations of sexual abuse

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे