Global Hunger Index: ग्लोबल हंगर इंडेक्स में पाक से पीछे भारत; देश में भुखमरी की स्थिति को बताया गया 'गंभीर’

By अनिल शर्मा | Published: October 15, 2021 11:03 AM2021-10-15T11:03:40+5:302021-10-15T11:12:42+5:30

पड़ोसी देश जैसे नेपाल (76), बांग्लादेश (76), म्यांमार (71) और पाकिस्तान (92), जो अभी भी अपने नागरिकों को खिलाने में भारत से आगे हैं, वे भी 'खतरनाक' भूख की श्रेणी में हैं।

global hunger index india is behind pakistan starvation situation in the country was described as serious | Global Hunger Index: ग्लोबल हंगर इंडेक्स में पाक से पीछे भारत; देश में भुखमरी की स्थिति को बताया गया 'गंभीर’

Global Hunger Index: ग्लोबल हंगर इंडेक्स में पाक से पीछे भारत; देश में भुखमरी की स्थिति को बताया गया 'गंभीर’

Highlightsभारत दुनिया भर में सबसे ज्यादा चाइल्ड वेस्टिंग रेट वाला देश हैलोग COVID-19 और भारत में महामारी संबंधी प्रतिबंधों से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं

Global Hunger Index 2021: नियाभर में भूख और कुपोषण दर्शाने वाले ग्लोबल हंगर इंडेक्स (जीएचआई) 2021 में भारत 116 देशों की सूची में अपनी 2020 की रैंकिंग (94) से फिसलकर 101वें स्थान पर आ गया है। भारत इस सूची में पाकिस्तान (92), बांग्लादेश (76) और नेपाल (76) से पीछे है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत में भुखमरी की स्थिति 'गंभीर' है।

देशों में भूख और कुपोषण को ट्रैक करनेवाली जीएचआई वेबसाइट ने गुरुवार को कहा कि चीन, कुवैत और ब्राजील सहित कुल 18 देशों ने पांच से कम के जीएचआई स्कोर के साथ शीर्ष रैंक साझा किया है।

आयरिश सहायता एजेंसी कंसर्न वर्ल्डवाइड और जर्मन संगठन वेल्ट हंगर हिल्फ़ द्वारा संयुक्त रूप से तैयार की गई रिपोर्ट में भारत में भूख के स्तर को "खतरनाक" बताया गया है, जिसका जीएचआई स्कोर 2000 में 38.8 से घटकर 2012 और 2021 के बीच 28.8 - 27.5 के बीच हो गया।

जीएचआई स्कोर की गणना चार संकेतकों पर की जाती है - अल्पपोषण; बच्चे की बर्बादी (पांच साल से कम उम्र के बच्चों का हिस्सा, जिनका वजन उनकी ऊंचाई के लिए कम है, तीव्र कुपोषण को दर्शाता है); बाल बौनापन (पांच वर्ष से कम आयु के बच्चे जिनकी लंबाई उनकी आयु के अनुसार कम है, जो चिरकालिक अल्पपोषण को दर्शाता है); बाल मृत्यु दर (पांच वर्ष से कम आयु के बच्चों की मृत्यु दर)।

रिपोर्ट के अनुसार, भारत में बच्चों के बीच बर्बाद होने की हिस्सेदारी 1998-2002 के बीच 17.1 प्रतिशत से बढ़कर 2016-2020 के बीच 17.3 प्रतिशत हो गई। लोग COVID-19 और भारत में महामारी संबंधी प्रतिबंधों से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत दुनिया भर में सबसे ज्यादा चाइल्ड वेस्टिंग रेट वाला देश है।

पड़ोसी देश जैसे नेपाल (76), बांग्लादेश (76), म्यांमार (71) और पाकिस्तान (92), जो अभी भी अपने नागरिकों को खिलाने में भारत से आगे हैं, वे भी 'खतरनाक' भूख की श्रेणी में हैं।

हालांकि रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत ने पांच साल से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु दर, बच्चों में स्टंटिंग की व्यापकता और अपर्याप्त भोजन के कारण अल्पपोषण की व्यापकता जैसे संकेतकों में सुधार किया है।

Web Title: global hunger index india is behind pakistan starvation situation in the country was described as serious

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Indiaभारत