Coronavirus: दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के मामले 1 करोड़ के पार, अब तक 5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत

By विनीत कुमार | Published: June 29, 2020 07:50 AM2020-06-29T07:50:10+5:302020-06-29T07:50:10+5:30

Coronavirus Update: अमेरिका में ही कोरोना संक्रमण के करीब एक चौथाई मामले अब तक सामने आ चुके हैं। यहां करीब 25 लाख संक्रमण के मामले सामने आए हैं।

Global Coronavirus Death Count Surpasses 5 Lakh more than 1 crore people got infected | Coronavirus: दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के मामले 1 करोड़ के पार, अब तक 5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत

कोरोना से दुनिया भर में 5 लाख से ज्यादा लोगों की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsदुनिया भर में कोरोना संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या 1 करोड़ के पारअमेरिका में अब तक सवा लाख से ज्यादा लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है

दुनिया में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 5 लाख के पार पहुंच गई है। वहीं, कुल संक्रमितों की संख्या भी 1 करोड़ से ज्यादा हो गई है। इसमें करीब दो तिहाई अमेरिका और यूरोप से हैं। ये आंकड़े जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार हैं। इसके अनुसार कोरोना से दुनिया भर में आधिकारिक मौतों का आंकड़ा 500, 390 है। वहीं, कोरोना संक्रमण के कुल आंकड़े दुनिया भर में 10,099,576 हो गए हैं।

अमेरिका में कोरोना से सबसे ज्यादा मौते हुई हैं। अमेरिका में कोरोना से अब तक सवा लाख से ज्यादा (125,747) लोगों की जान जा चुकी है। यहां 25 लाख कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं। वहीं, ब्राजील में 57,622 लोगों की मौत अब तक कोरोना से हुई है। इसके बाद ब्रिटेन में 43,550 लोगों की मौत कोरोना से हुई है।

गौरतलब है कि अमेरिका में कोरोना का कहर अब भी बरकरार है। अमेरिका में शनिवार को ही 40 हजार नए केस सामने आए। ये लगातार दूसरा दिन था जब इतनी बड़ी संख्या में संक्रमण के मामले सामने आए। वहीं, आखिरी अपडेट के अनुसार वॉशिंगटन में रविवार को 348 नए केस आए। हालांकि, किसी के मौत की सूचना नहीं है।

इस बीच अमेरिका के दो राज्यों ने संक्रमण को काबू करने के लिए फिर से प्रतिबंध लागू कर दिए हैं। टेक्सास के गवर्नर ग्रेग एबॉट ने सभी बार बंद किए जाने का शुक्रवार को आदेश दिया और फ्लोरिडा ने बार में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया। अमेरिका में स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि परेशान करने वाली बात यह है कि बड़ी संख्या में युवा संक्रमित हो रहे हैं जो मॉस्क पहने बिना या फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन किए बिना बाहर निकल रहे हैं। 

दूसरी ओर रूस में भी कोरोना के 6,791 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ वहां कुल संक्रमितों की संख्या अब 634,437 हो गई है। रूस में कोरोना से मरने वालों की तादाद भी अब बढ़कर 9,073 हो गई है। रूस दुनिया का तीसरा सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित देश है। हालांकि, यहां मौतों की संख्या कम है।

वहीं, भारत की बात करें तो यहां कोरोना मामलों की कुल संख्या अब 528859 हो चुकी है। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या 203051 है। दूसरी ओर 309712 मरीज ठीक/डिस्चार्ज भी हो चुके हैं, जबकि कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 16095 हो गई है।

Web Title: Global Coronavirus Death Count Surpasses 5 Lakh more than 1 crore people got infected

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे