जर्मनी में कोरोना वायरस का कहर, फरवरी के बाद एक दिन में सबसे अधिक मौत

By विनीत कुमार | Published: December 9, 2021 12:52 PM2021-12-09T12:52:06+5:302021-12-09T12:53:58+5:30

जर्मनी में कोरोना की चौथी लहर को लेकर आशंका है। पिछले कुछ दिनों में कोरोना के मामलों में उछाल देखा गया है। वहीं फरवरी के बाद सबसे अधिक मौत भी एक दिन में दर्ज की गई।

Germany covid 19 records highest daily death after February this year | जर्मनी में कोरोना वायरस का कहर, फरवरी के बाद एक दिन में सबसे अधिक मौत

जर्मनी में कोरोना का कहर

बर्लिन: कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट के दुनियाभर में खतरे के बीच जर्मनी में महामारी के चौथी लहर की आशंका बढ़ने लगी है। यहां तेजी से संक्रमण के मामले बढ़े हैं और फरवरी के बाद एक दिन में सबसे अधिक मौतें दर्ज की गई हैं।

जर्मनी में कोरोना संक्रमण के एक दिन में 69,601 नए मामले दर्ज किए गए। यह पिछले हफ्ते इसी दिन के मुकाबले 2415 अधिक है। वहीं 527 लोगों की मौत भी कोरोना की वजह से हो गई है। जर्मनी में 22 फरवरी के बाद एक दिन में कोरोना से ये सबसे अधिक मौत है। कोरोना की शुरुआत के बाद से जर्मनी में अब तक 104,047 लोगों की मौत हो चुकी है।

टीका नही लेने वालों के लिए तालाबंदी

जर्मनी ने पिछले हफ्ते बिना टीकाकरण वाले लोगों के लिए देशव्यापी तालाबंदी की घोषणा कर दी थी। इसके अनुसार उन्हें सभी आवश्यक चीजों जैसे कि सुपरमार्केट, राशन और दवाओं आदि के दुकान के अलावा कहीं भी जाने से रोक दिया गया था। वहीं, हाल में कोविड-19 से ठीक हुए और टीका ले चुके लोगों पर यह प्रतिबंध नहीं लागू किया गया।

जर्मनी में पिछले साल के आखिर के बाद आए इस कोरोना संक्रमण के उछाल के कारण अस्पतालों पर दबाव काफी बढ़ा है। डॉक्टरों और जानकारों के अनुसार अगर जल्द ही इस पर काबू नहीं पाया गया तो हालात और खराब हो सकते हैं।

ओमीक्रोन के खतरे से जर्मनी भी सहमा

पूरी दुनिया की तरह जर्मनी में भी कोराना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर चिंता है। हाल में दक्षिण अफ्रीका के शोधकर्ताओं ने कहा कि अगर कोई पहले कोरोना से संक्रमित हो चुका है और उसने वैक्सीन की पूरी डोज भी ले ली है, तो उसके लिए संक्रमण का खतरा कम है। हालांकि, शोध के बहुत शुरुआती नतीजे हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार हालात को देखते हुए पड़ोसी ऑस्ट्रिया की तरह वहां भी टीकाकरण को फरवरी से अनिवार्य करने पर विचार जारी है। ग्रीस ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि जनवरी के मध्य से 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के लिए टीके अनिवार्य होंगे। सरकार ने कहा कि ऐसा करने से इनकार करने वालों को हर महीने 100 यूरो (113 अमेरिकी डॉलर) का जुर्माना भरना पड़ेगा।

Web Title: Germany covid 19 records highest daily death after February this year

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे