फ्रांस की पत्रिका 'चार्ली हेब्दो’ ने एक बार फिर छापा पैगंबर मोहम्मद का कार्टून, कहा-हार नहीं मानेंगे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 1, 2020 08:21 PM2020-09-01T20:21:36+5:302020-09-01T20:21:36+5:30

इस सप्ताह कार्टून के साथ प्रकाशित संपादकीय में पत्रिका ने कहा कि हमलों के बाद उसने मोहम्मद का कार्टून प्रकाशित नहीं करने का फैसला लिया था, लेकिन मामले की सुनवाई शुरू होने के चलते जरूरी होने पर उसने ऐसा किया है। 

French magazine 'Charlie Hebdo' once again printed cartoon of Prophet Mohammed, said - will not give up | फ्रांस की पत्रिका 'चार्ली हेब्दो’ ने एक बार फिर छापा पैगंबर मोहम्मद का कार्टून, कहा-हार नहीं मानेंगे

जनवरी 2015 में 'चार्ली हेब्दो’’ के कार्यालय पर हुए आतंकवादी हमले में 17 लोगों की मौत हो गई थी

Highlightsव्यंग्य पत्रिका 'चार्ली हेब्दो’’ ने 2015 के आतंकवादी हमले के बाद एक बार फिर पैगंबर मोहम्मद का कार्टून प्रकाशित किया है। पत्रिका ने कहा कि ''इतिहास को न तो दोबारा लिखा जा सकता और न ही मिटाया जा सकता।''

पेरिस: फ्रांस की व्यंग्य पत्रिका 'चार्ली हेब्दो’’ ने 2015 के आतंकवादी हमले के बाद एक बार फिर पैगंबर मोहम्मद का कार्टून प्रकाशित किया है। पत्रिका ने कहा कि ''इतिहास को न तो दोबारा लिखा जा सकता और न ही मिटाया जा सकता।''

जनवरी 2015 में 'चार्ली हेब्दो’’ के कार्यालय पर हुए आतंकवादी हमले में 17 लोगों की मौत हो गई थी, जिनमें संपादकीय कार्यालय के 12 सदस्य और सभी तीनों हमलावर शामिल हैं। इस्लामिक स्टेट समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली थी। पत्रिका ने उस हमले के मामले में पहली सुनवाई की पूर्व संध्या पर मंगलवार को यह घोषणा की।

हमलावरों को हथियार और रसद मुहैया कराने के आरोपी 13 पुरुषों और एक महिला के खिलाफ बुधवार से सुनवाई शुरू होनी है। इस सप्ताह कार्टून के साथ प्रकाशित संपादकीय में पत्रिका ने कहा कि हमलों के बाद उसने मोहम्मद का कार्टून प्रकाशित नहीं करने का फैसला लिया था, लेकिन मामले की सुनवाई शुरू होने के चलते जरूरी होने पर उसने ऐसा किया है। 

Web Title: French magazine 'Charlie Hebdo' once again printed cartoon of Prophet Mohammed, said - will not give up

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे