फ्रांस के एक पार्क में बच्चों पर चाकू से हमला, 8 मासूमों समेत 9 लोग जख्मी
By अंजली चौहान | Published: June 8, 2023 04:13 PM2023-06-08T16:13:38+5:302023-06-08T16:29:52+5:30
फ्रांस में हमलावर ने पार्क में कई बच्चों पर चाकू से हमला कर दिया और इस घटना में 8 बच्चे और 9 लोग घायल हो गए हैं।
फ्रांस के दक्षिण-पूर्व में एनेसी झील के पार्क में बच्चों पर चाकू से हमला हुआ है। इस दर्दनाक घटना में आठ मासूम बुरी तरह से जख्मी हो गए और इसी के साथ नौ अन्य लोग भी घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि बच्चों की उम्र करीब तीन साल हैं।
इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर गुरुवार को वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि हमलावर लोगों को चाकू मार कर वहां से भाग रहा था। जानकारी के अनुसार, पुलिस ने हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है।
#Breaking: Just in - Reports that the mass stabbing terror attack suspect in #Annecy, #France, has been confirmed to be an illegal asylum seeker from #Syria who injured at least 8 minors between the age of 3-5 years old with his knife, he has been taken into custody. pic.twitter.com/0SvJEIsONS
— Sotiri Dimpinoudis (@sotiridi) June 8, 2023
बताया जा रहा है कि हमलावर सीरियाई शरणार्थी है। वायरल वीडियो में हमलावर को देखा जा सकता है जिसने काले शॉर्ट्स और स्वेटशर्ट पहने एक व्यक्ति पार्क में दौड़ता हुआ नजर आ रहा है और स्थानीय लोग उसका पीछा कर रहे हैं।
आदमी ने टोपी भी पहन रखी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चाकू से लैस व्यक्ति ने लगभग तीन साल की उम्र के बच्चों के एक समूह पर हमला किया, जो शहर में झील के पास एक पार्क में खेल रहे थे। घटना स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 9:45 बजे की है।