ब्रिटेन के पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन के छोटे भाई लॉर्ड जो जॉनसन ने अडाणी एंटरप्राइजेज के निदेशक पद से दिया इस्तीफा, जानें वजह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 2, 2023 10:05 PM2023-02-02T22:05:00+5:302023-02-02T22:05:57+5:30

समाचार पत्र ‘द फाइनेंशियल टाइम्स’ ने यूके कंपनीज हाउस के आंकड़ों के हवाले से बताया लॉर्ड जॉनसन (51) पिछले साल जून में लंदन स्थित एलारा कैपिटल के निदेशक पद पर नियुक्त हुए थे और बुधवार को उन्होंने इस्तीफा दे दिया।

former UK PM Boris Johnson younger brother Lord Joe Johnson resigned post director Adani Enterprises know reason | ब्रिटेन के पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन के छोटे भाई लॉर्ड जो जॉनसन ने अडाणी एंटरप्राइजेज के निदेशक पद से दिया इस्तीफा, जानें वजह

20,000 करोड़ रुपये का अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) वापस लेने की घोषणा की है।

Highlightsअडाणी समूह ने एफपीओ को वापस लेने का फैसला लिया।एफपीओ की बुकरनर में यह कंपनी भी शामिल थी। 20,000 करोड़ रुपये का अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) वापस लेने की घोषणा की है।

लंदनः ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के छोटे भाई लॉर्ड जो जॉनसन ने अडाणी एंटरप्राइजेज से संबंधित ब्रिटेन की निवेश कंपनी के गैर-कार्यकारी निदेशक पद से इस्तीफा दे दिया है। अडाणी एंटरप्राइजेज ने कल ही अपना 20,000 करोड़ रुपये का अनुवर्ती सार्वजनिक निर्गम (एफपीओ) वापस लेने की घोषणा की है।

समाचार पत्र ‘द फाइनेंशियल टाइम्स’ ने यूके कंपनीज हाउस के आंकड़ों के हवाले से बताया लॉर्ड जॉनसन (51) पिछले साल जून में लंदन स्थित एलारा कैपिटल के निदेशक पद पर नियुक्त हुए थे और बुधवार को उन्होंने इस्तीफा दे दिया। इसी दिन अडाणी समूह ने एफपीओ को वापस लेने का फैसला लिया।

एलारा खुद को पूंजी बाजार की कंपनी बताती है जो भारतीय कंपनियों के लिए धन जुटाने का करने का काम करती है। एफपीओ की बुकरनर में यह कंपनी भी शामिल थी। जॉनसन ने जोर देकर कहा कि उन्हें कपनी की अच्छी स्थिति के बारे में आश्वासन दिया गया था।

उन्होंने निदेशक पद से इस्तीफा “इस क्षेत्र में कम जानकारी होने के कारण दिया।” समाचार पत्र के अनुसार, अमेरिका की शोध कंपनी हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा अडाणी समूह की कंपनियों पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए जाने के बाद एलारा का परिसंपत्ति प्रबंधन कारोबार चर्चा में आया था।

Web Title: former UK PM Boris Johnson younger brother Lord Joe Johnson resigned post director Adani Enterprises know reason

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे