सार्वजानिक रूप से बरसे पूर्व राष्ट्रपति ओबामा, कोरोना से निपटने को लेकर ट्रंप प्रशासन के तौर-तरीकों की कड़ी आलोचना की

By स्वाति सिंह | Published: May 17, 2020 09:21 AM2020-05-17T09:21:40+5:302020-05-17T09:29:20+5:30

इससे पहले भी अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने के देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तरीके को लेकर उनकी कड़ी आलोचना की है।

Former President Barack Obama slams Donald Trump, severely criticizes administration's methods of dealing with Corona | सार्वजानिक रूप से बरसे पूर्व राष्ट्रपति ओबामा, कोरोना से निपटने को लेकर ट्रंप प्रशासन के तौर-तरीकों की कड़ी आलोचना की

बराक ओबामा ने यह भी कहा कि गोरे लोगों की तुलना में काले समुदाय पर कोरोना वायरस का जिस बड़े पैमाने पर असर हो रहा है

Highlightsबराक ओबामा ने शनिवार को कोरोना वायरस से निपटने के तौर तरीकों को लेकर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की आलोचना की हैओबामा ने कहा कि इस महामारी ने दिखा दिया है कि बहुत सारे अधिकारी प्रभारी होने का नाटक तक नहीं कर रहे हैं।

वाशिंगटनअमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कोरोना वायरस से निपटने का कामकाज देख रहे कुछ अधिकारियों की आलोचना करते हुए शनिवार को कहा कि यह महामारी दिखाती है कि कई अधिकारी ‘‘प्रभारी होने का दिखावा भी नहीं कर रहे हैं।’’ ओबामा ने ‘हिस्टोरिकली ब्लैक कॉलेजिस एंड यूनिवर्सिटीज’ के दो घंटे के कार्यक्रम ‘‘शो मी योर वॉक’’ में यह बात कही। यह कार्यक्रम यूट्यूब, फेसबुक और टि्वटर पर प्रसारित किया गया।

उन्होंने कहा, ‘‘इस महामारी ने इस बात से पूरी तरह से पर्दा हटा दिया है कि कई प्रभारी अधिकारी जानते हैं कि वे क्या कर रहे हैं। उनमें से कई प्रभारी होने का दिखावा तक नहीं कर रहे हैं।’’

ओबामा ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प या किसी अन्य संघीय या राज्य अधिकारी का नाम नहीं लिया। पूर्व राष्ट्रपति ने फरवरी में जॉर्जिया में एक आवासीय सड़क पर जॉगिंग करते वक्त अहमद आर्बरी (25) की गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना का भी जिक्र किया।

उन्होंने कहा, ‘‘हम कोविड-19 का अपने समुदायों पर असंगत असर देखते हैं। जैसा कि हमने देखा कि जब एक अश्वेत व्यक्ति सैर के लिए जाता है और कुछ लोगों को लगता है कि वे उस व्यक्ति को रोक सकते हैं और उनके सवाल का जवाब नहीं देने पर उसे गोली मार सकते हैं।’’

इससे पहले भी अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कोरोना वायरस वैश्विक महामारी से निपटने के देश के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के तरीके को लेकर उनकी कड़ी आलोचना की है। ओबामा ने अपने पूर्व प्रशासन के सदस्यों के साथ बातचीत के दौरान ट्रम्प के पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल फ्लिन के खिलाफ न्याय मंत्रालय द्वारा आपराधिक मामला समाप्त किए जाने के बारे में भी कहा है कि ‘‘कानून के शासन की मूलभूत समझ को खतरा है’’। 

ओबामा ने अपने समर्थकों से राष्ट्रपति पद के चुनाव में पूर्व उपराष्ट्रपति जो बाइडेन का समर्थन करने की अपील की जिनके तीन नवंबर को होने वाले चुनाव में ट्रम्प के खिलाफ मैदान में उतरने की संभावना है। ओबामा ने कहा, ‘‘हम स्वार्थी होने, विभाजित होने और दूसरों को शत्रु की तरह देखने जैसी लंबे समय से चली आ रही प्रवृत्तियों से लड़ रहे हैं और ये प्रवृत्तियां अमेरिकी जीवन में मजबूती से घर बना चुकी है। हम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी यही देख रहे हैं। यही कारण है कि इस वैश्विक संकट को लेकर प्रतिक्रिया और कार्रवाई इतनी कमजोर और दागदार है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह पूरी तरह अराजकतापूर्ण आपदा है क्योंकि मानसिकता यह है कि ‘इसमें मेरे लिए क्या है।’’’ 

उल्लेखीय है कि ‘जॉन्स हॉप्किन्स यूनिवर्सिटी’ की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में बीते 24 घंटे में 1237 लोगों की कोरोना वायरस से संक्रमण के चलते मौत हो गई है।

Web Title: Former President Barack Obama slams Donald Trump, severely criticizes administration's methods of dealing with Corona

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे