पाकिस्तान: पूर्व पीएम नवाज शरीफ का प्लेटलेट काउंट गिरा, अस्पताल में भर्ती, दामाद सफदर को पुलिस ने किया अरेस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 22, 2019 01:16 PM2019-10-22T13:16:02+5:302019-10-22T13:16:02+5:30

तीन बार प्रधानमंत्री रहे शरीफ को पनामा पेपर्स मामले में 2017 में प्रधानमंत्री के पद से अपदस्थ कर दिया गया था।

former pakistan pm Nawaz Sharif Moved To Hospital After His Health Worsens In Jail | पाकिस्तान: पूर्व पीएम नवाज शरीफ का प्लेटलेट काउंट गिरा, अस्पताल में भर्ती, दामाद सफदर को पुलिस ने किया अरेस्ट

फाइल फोटो

Highlightsनवाज शरीफ का प्लेटलेट काउंट बेहद ही कम हो गया है।शरीफ अल अजीजिया मिल भ्रष्टाचार मामले में लाहौर की लखपत जेल में सात साल की कैद की सजा काट रहे हैं।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की तबियत खराब होने के बाद उन्हें सोमवार रात को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार उनका प्लेटलेट काउंट बेहद ही कम हो गया है।

शरीफ अल अजीजिया मिल भ्रष्टाचार मामले में लाहौर की लखपत जेल में सात साल की कैद की सजा काट रहे हैं।  तीन बार प्रधानमंत्री रहे शरीफ को पनामा पेपर्स मामले में 2017 में प्रधानमंत्री के पद से अपदस्थ कर दिया गया था। बाद में उन्हें एवनफील्ड और अल अजीजिया भ्रष्टाचार मामलों में क्रमश: दस एवं सात सालों के लिए कैद की सजा सुनायी गयी। उन्हें एवनफील्ड मामले में जमानत मिल गयी थी। 

नवाज शरीफ के दामाद कैप्टन (सेवानिवृत्त) सफदर घृणा भाषण मामले में गिरफ्तार

नवाज शरीफ के दामाद कैप्टन (सेवानिवृत्त) मोहम्मद सफदर को सेना प्रमुख और शीर्ष न्यायालय के न्यायाधीशों के खिलाफ कथित तौर पर टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। लाहौर पुलिस ने एक वक्तव्य में कहा कि सफदर को सोमवार रात रावी टोलप्लाजा के निकट से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने कहा कि सफदर ने 13 अक्टूबर को सरकारी संस्थानों के खिलाफ घृणा भाषण दिया था, वह उसी मामले में वांछित है। उन्होंने कहा, ‘‘सेना और न्यायपालिका के खिलाफ घृणा भाषण देने के कारण सफदर के खिलाफ सदर रोड लाहौर पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।’’

सफदर ने 13 अक्टूबर को अदालत में पेशी के दौरान सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद पर निशाना साधा था। पीएमएलएन की प्रवक्ता मरियम औरंगजेब ने सफदर की गिरफ्तारी की निंदा की।

Web Title: former pakistan pm Nawaz Sharif Moved To Hospital After His Health Worsens In Jail

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे