ब्रिटेन में भारतीय मूल के पूर्व पुलिसकर्मी को सहकर्मियों को परेशान करने के लिए सजा

By भाषा | Published: October 14, 2021 11:06 PM2021-10-14T23:06:18+5:302021-10-14T23:06:18+5:30

Former Indian-origin policeman in UK sentenced for harassing colleagues | ब्रिटेन में भारतीय मूल के पूर्व पुलिसकर्मी को सहकर्मियों को परेशान करने के लिए सजा

ब्रिटेन में भारतीय मूल के पूर्व पुलिसकर्मी को सहकर्मियों को परेशान करने के लिए सजा

लंदन, 14 अक्टूबर भारतीय मूल के, स्कॉटलैंड यार्ड के एक पूर्व अधिकारी को कई सहकर्मियों को परेशान करने के लिए 11 महीने जेल की सजा सुनाई गई है। मेट्रोपोलिटन पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि अजय सिंह (24), लंदन में मेट्रोपोलिटन पुलिस की नार्थ एरिया बेसिक कमांड इकाई में तैनात थे और उन्हें वूलविच अदालत ने चार महिला तथा एक पुरुष सहकर्मी को परेशान करने के आरोप में दोषी पाते हुए सजा सुनाई।

मेट्रोपोलिटन पुलिस अधीक्षक साइमन क्रीक ने कहा, “पूर्व पीसी सिंह ने अपने सहकर्मियों के साथ बुरा बर्ताव किया। उसके कृत्य से पीड़ितों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा।”

पुलिस के अनुसार सिंह ने अक्टूबर 2020 के दौरान ड्यूटी पर न रहते हुए अधिकारियों को धमकी भरी कॉल की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Former Indian-origin policeman in UK sentenced for harassing colleagues

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे