FBI के पूर्व चीफ जेम्‍स कोमे पर डोनाल्ड ट्रंप का बयान, राष्ट्रपति चुनाव के दौरान नहीं था रूस से कोई साठगांठ

By पल्लवी कुमारी | Published: December 11, 2018 09:00 AM2018-12-11T09:00:07+5:302018-12-11T09:00:07+5:30

मई 2017 में डोनाल्ड ट्रंप ने जेम्‍स कोमे को फेडरल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एफबीआई) के पूर्व निदेशक के पद से हटा दिया था। कोमो ट्रंप के सबसे बड़े आलोचक हैं। सोशल मीडिया पर ट्रंप और कोमो में हमेशा बहस देखी जाती है। 

Former FBI Director James Comey urged people use every breath we have' to stop Trump 2020 | FBI के पूर्व चीफ जेम्‍स कोमे पर डोनाल्ड ट्रंप का बयान, राष्ट्रपति चुनाव के दौरान नहीं था रूस से कोई साठगांठ

FBI के पूर्व चीफ जेम्‍स कोमे पर डोनाल्ड ट्रंप का बयान, राष्ट्रपति चुनाव के दौरान नहीं था रूस से कोई साठगांठ

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका की जांच एजेंसी फेडरल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एफबीआई) के पूर्व निदेशक जेम्‍स कोमे को लेकर कई ट्वीट किए हैं। ट्रंप ने कहा, एफबीआई) के पूर्व निदेशक जेम्‍स कोमे अपने दिए बयान को लेकर मुसीबत में आ सकते हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, जेम्स कोमी की ओर से अमेरिकी संसर्द कांग्रेसी की एक समिति के एक बयान से पता चलता है कि चुनाव के दौरान उनके प्रचार अभियान की रुस से कोई साठगांठ नहीं थी। बता दें कि जेम्‍स कोमे को डोनाल्‍ड ट्रंप ने विवादास्‍पद तरीके से उनके पद से हटा दिया था। 

बता दें कि ये पूरा मामला तब से विवाद आया जब एफबीआई के पूर्व निदेशक जेम्‍स कोमे ने मतदाताओं से अपील की है कि वह 2020 में होने वाले राष्‍ट्रपति चुनावों में डोनाल्‍ड ट्रंप का वोट ना करे। कोमे ने रविवार को अमेरिकी जनता से इस बात की अपील की है। 


ट्रंप ने बताया कि  जेम्‍स कोमे ने इस बात को माना है कि जब उन्होंने एफबीआई को छोड़ा था तो इस बात का कोई सबूत नबीं था कि रूस क साथ कोई चुनावी कैम्पेन में साठ-गांठ था। ट्रंप ने दावा किया महिलाओं को उनकी ओर से किया गया भुगतान निजी लेन-देन था।



 

रविवार रात को एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जेम्‍स कोमे ने कहा, हमें डोनाल्ड ट्रंप को हटाने के लिए अपनी आखिरी सांस तक लड़ना होगा। हमें कोशिश करनी होगी कि 20 जनवरी 2021 को डोनाल्ड ट्रंप के झूठ पर लगाम लगा सकें।

जेम्‍स कोमे ने  डेमोक्रेट पार्टी से इस बात की भी अपील वह इन सब मसलों को छोड़कर सर्वश्रेष्‍ठ व्‍यक्ति को ट्रंप के खिलाफ आने वाले चुनाव में सामने लेकर आए। जिससे ट्रंप की हार हो। 

जेम्‍स कोमे ने कहा, फिलहाल मुझे लगता है कि डेमोक्रेट्स को अभी सिर्फ इस बात पर ध्यान देना चाहिए कि उनका आने वाले चुनाव में उम्मीदवार कौना होगा। यहां पर जेम्स कोमे मे ट्रंप के चरित्र पर भी कई सवाल उठाए। उन्होंने कहा, ट्रंप को बिना महाभियोग के ही हटाया जा सकता है।

गौरतलब है कि मई 2017 में ट्रंप ने जेम्‍स कोमे को उनके पद से हटा दिया गया था। जिसके बाद जेम्‍स मूलर को एफबीआई का पद दिया गया था। कोमो ट्रंप के सबसे बड़े आलोचक हैं। सोशल मीडिया पर ट्रंप और कोमो में हमेशा बहस देखी जाती है। 

Web Title: Former FBI Director James Comey urged people use every breath we have' to stop Trump 2020

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे