ईरान में कोरोना वायरस के साथ-साथ बाढ़ से आफत, 21 लोगों की मौत, 22 लोग घायल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 1, 2020 07:55 PM2020-04-01T19:55:29+5:302020-04-01T19:55:29+5:30

मोज्तबा खालिदी ने ईरान की समाचार एजेंसी ‘आईएसएनए’ को बताया कि बाढ़ में 22 लोग घायल भी हुए हैं। उन्होंने बताया कि 11 लोगों की मौत फार्स प्रांत में हुई है जबकि होर्मोजान और कौम में तीन-तीन, सिस्तान और बलूचिस्तान में दो-दो और बुशहर और खुजेस्तान में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

Floods in Iran kill 21 and injure dozens more | ईरान में कोरोना वायरस के साथ-साथ बाढ़ से आफत, 21 लोगों की मौत, 22 लोग घायल

देश की आपात सेवाओं के प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी।

Highlightsएक व्यक्ति अभी लापता है। बाढ़ से पिछले सप्ताह 12 लोगों की मौत हुई थी और खालिदी ने भारी बारिश होने की चेतावनी भी दी थी।देश में 3,036 लोगों के मरने और 47,593 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 

तेहरानः ईरान में भारी बारिश के कारण आयी बाढ़ में 21 लोगों की मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति लापता है। देश की आपात सेवाओं के प्रवक्ता ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मोज्तबा खालिदी ने ईरान की समाचार एजेंसी ‘आईएसएनए’ को बताया कि बाढ़ में 22 लोग घायल भी हुए हैं। उन्होंने बताया कि 11 लोगों की मौत फार्स प्रांत में हुई है जबकि होर्मोजान और कौम में तीन-तीन, सिस्तान और बलूचिस्तान में दो-दो और बुशहर और खुजेस्तान में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

खालिदी ने बताया कि एक व्यक्ति अभी लापता है। बाढ़ से पिछले सप्ताह 12 लोगों की मौत हुई थी और खालिदी ने भारी बारिश होने की चेतावनी भी दी थी। फिलहाल ईरान कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है। देश में 3,036 लोगों के मरने और 47,593 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 

Web Title: Floods in Iran kill 21 and injure dozens more

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे