इटली के नर्सिंग होम में संदिग्ध गैस रिसाव से पांच लोगों की मौत

By भाषा | Published: January 16, 2021 07:32 PM2021-01-16T19:32:47+5:302021-01-16T19:32:47+5:30

Five people killed in suspected gas leak in nursing home in Italy | इटली के नर्सिंग होम में संदिग्ध गैस रिसाव से पांच लोगों की मौत

इटली के नर्सिंग होम में संदिग्ध गैस रिसाव से पांच लोगों की मौत

मिलान,16 जनवरी (एपी) इटली के रोम शहर के निकट एक नर्सिंग होम में रहने वाले पांच बुजुर्ग लोगों की संदिग्ध कार्बन मोनोऑक्साइड गैस के रिसाव से मौत हो गई वहीं पांच अन्य लोगों और दो कर्मचारियों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इटली के मीडिया ने शनिवार को यह जानकारी दी।

दमकल कर्मियों ने लानूवियो कस्बे में हुई इस घटना की पुष्टि की है, साथ ही गैस रिसाव होने की शंका जताई।

समाचार समिति एएनएसए ने अपनी एक खबर में कहा कि नर्सिंग होम के एक कर्मचारी ने लोगों को वहां बेहोश पाया था।

गौरतलब है कि एक कर्मचारी के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद इस सप्ताह नर्सिंग होम में रहने वाले सभी लोगों और कर्मचारियों की जांच कराई गई जिसमें नौ लोगों और तीन स्टाफ कर्मियों में संक्रमण की पुष्टि हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Five people killed in suspected gas leak in nursing home in Italy

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे