बांग्लादेश में पांच इस्लामी आतंकियों को मिली मौत की सजा, 2015 में मस्जिद पर किया था बम से हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: August 17, 2022 08:25 PM2022-08-17T20:25:31+5:302022-08-17T20:30:49+5:30

बांग्लादेश में चट्टोग्राम एंटी टेरेरिस्ट ट्रिब्यूनल के जज अब्दुल हलीम बुधवार को चट्टोग्राम के पास एक नौसेना कार्यालय के भीतर बने मस्जिद पर बम से हमला करने के पांच गुनहगारों को मौत की सजा सुनाई।

Five Islamic terrorists were sentenced to death in Bangladesh, in 2015 the mosque was attacked with a bomb | बांग्लादेश में पांच इस्लामी आतंकियों को मिली मौत की सजा, 2015 में मस्जिद पर किया था बम से हमला

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsबांग्लादेश की ट्रिब्यूनल ने मस्जिद पर बम से हमला करने के पांच गुनहगारों को दी मौत की सजामौत की सजा पाने वाले सभी आतंकी प्रतिबंधित जेएमबी संगठन के सदस्य थे जज अब्दुल हलीम ने जब मौत की सजा का ऐलान किया तो पांच में से चार गुनहगार कोर्ट में मौजूद थे

ढाका:बांग्लादेश की एक ट्रिब्यूनल ने सात साल पहले दक्षिण-पूर्वी बंदरगाह शहर चट्टोग्राम के पास एक नौसेना कार्यालय के भीतर बने मस्जिद पर बम से हमला करने के पांच गुनहगारों को मौत की सजा दी है। ये सभी आतंकी प्रतिबंधित जेएमबी संगठन के सदस्य थे और इन दोषियों में से एक नौसेना का पूर्व सैनिक भी है।

जानकारी के मुताबिक जब बांग्लादेश की कोर्ट में चट्टोग्राम एंटी टेरेरिस्ट ट्रिब्यूनल के जज अब्दुल हलीम बुधवार को मौत की सजा का फरमान सुना रहे थे तो पांच में से चार गुनहगार कोर्ट की कटघरे में ही खड़े थे।

बताया जा रहा है कि पांचवें आतंकी को कोर्ट में इसलिए नहीं पेश किया जा सका क्योंकि वो पेशी से भाग रहा था। जज अब्दुल हलीम ने सभी दोषियों को मौत की सजा सुनाते हुए प्रत्येक पर 50,000 डॉलर (लगभग 526 अमेरिकी डॉलर) का जुर्माना भी लगाया है।

ट्रिब्यूनल के जज अब्दुल हलीम ने अपने फैसले में कहा कि धमाके के दोषियों ने नौसैनिक अड्डे के अंदर आतंकवादी हमला करके बांग्लादेश की स्वतंत्रता और संप्रभुता पर हमला किया है, इसलिए उनके प्रति रहम की कोई गुंजाइश नहीं बचती है। ऐसे लोग समाज के लिए दीमक हैं, जो एक स्वतंत्र देश की अवधारणा को धर्म के नाम पर चोट पहुंचाने की कोशिश करते हैं।

आतंकियों को जिस हमले के मामले में मौत की सजा मिली है, उसे उन्होंने 18 दिसंबर 2015 को अंजाम दिया था। आतंकियों ने जुमे की नमाज के दौरान नौसेना अड्डे के भीतर बनी मस्जिद में बम धमाका किया था, जिसमें 24 नौसेनाकर्मियों सहित कई नागरिक घायल हुए थे। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

Web Title: Five Islamic terrorists were sentenced to death in Bangladesh, in 2015 the mosque was attacked with a bomb

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे