वीडियो: अंतरिक्ष में रचा गया इतिहास, पहली बार केवल महिलाओं ने किया स्पेसवॉक

By विनीत कुमार | Published: October 18, 2019 08:40 PM2019-10-18T20:40:23+5:302019-10-18T20:42:24+5:30

पिछली आधी सदी में किये गये सभी 420 स्पेसवॉक में पुरुष किसी न किसी रूप में शामिल रहे हैं। हालांकि, स्पेसवॉक संख्या 421 के साथ ही यह कहानी बदल गई।

First spacewalk by two women only Christina koch and Astro Jessica meir watch video | वीडियो: अंतरिक्ष में रचा गया इतिहास, पहली बार केवल महिलाओं ने किया स्पेसवॉक

पहली बार केवल महिलाओं ने किया स्पेसवॉक (फोटो- नासा, ट्विटर)

Highlightsअंतरिक्ष में बना इतिहास, पहली बार केवल महिलाओं ने किया स्पेसवॉकअंतरिक्षयात्री क्रिस्टिना कोच और जेसिका मीर ने बिना किसी पुरुष सहयोगी के किया स्पेसवॉक

धरती से हजारों किलोमीटर ऊपर अंतरिक्ष में शुक्रवार को एक नया इतिहास रचा गया जब केवल दो महिलाएं स्पेसवॉक के लिए निकलीं। इससे पहले सभी स्पेसवॉक करने वाली टीम में कोई न कोई पुरुष शामिल रहता था।

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की ओर से एक वीडियो भी जारी किया गया है जिसमें अंतरिक्षयात्री क्रिस्टिना कोच और जेसिका मीर स्पेसवॉक करती नजर आ रही हैं। यह पहली महिला जोड़ी है जिसने स्पेसवॉक किया है। साथ ही यह मानव इतिहास का 421 स्पेसवॉक भी है। दोनों महिलाएं अमेरिकी हैं और नासा से जुड़ी हैं।

421वें स्पेसवॉक में रचा गया इतिहास

पिछली आधी सदी में किये गये सभी 420 स्पेसवॉक में पुरुष किसी न किसी रूप में शामिल रहे हैं। हालांकि, स्पेसवॉक संख्या 421 के साथ ही यह कहानी बदल गई। इस दौरान अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र में मौजूद सभी चार पुरुष भीतर ही रहे जबकि कोच और मीर टूटे हुए बैटरी चार्जर को बदलने के लिए केंद्र से बाहर अंतरिक्ष में चहलकदमी करने के लिए निकलीं। 

बैटरी चार्जर उस वक्त खराब हो गया था जब कोच और चालक दल के एक पुरुष सदस्य ने पिछले हफ्ते अंतरिक्ष केंद्र के बाहर नयी बैटरियां लगाईं थीं। नासा ने इस समस्या को ठीक करने के लिए बैटरी बदलने के बाकी काम स्थगित कर दिया और महिलाओं के नियोजित स्पेसवॉक को आगे बढ़ा दिया था।

Web Title: First spacewalk by two women only Christina koch and Astro Jessica meir watch video

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :NASAनासा