पोलैंड में पहली बार में एक साथ छह जुड़वां बच्चों का जन्म, राष्ट्रपति आंद्रजेज ने माता-पिता को दी बधाई

By भाषा | Published: May 21, 2019 02:12 AM2019-05-21T02:12:31+5:302019-05-21T02:12:31+5:30

कोव स्थित यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल की प्रवक्ता मारिया व्लोद्कोव्सका ने कहा कि इन बच्चों का जन्म गर्भ के 29वें सप्ताह में हुआ है। उन्होंने कहा कि इनका वजन 890 ग्राम से 1.3 किलोग्राम के बीच है।

First-ever set of sextuplets born in Poland | पोलैंड में पहली बार में एक साथ छह जुड़वां बच्चों का जन्म, राष्ट्रपति आंद्रजेज ने माता-पिता को दी बधाई

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsपोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रजेज दूदा ने ट्विटर पर बच्चों के माता-पिता तथा चिकित्सकों को बधाई दी। बच्चे स्वस्थ हैं लेकिन आगे के विकास के लिये उन्हें इंक्यूबेटर में रखा गया है: हॉस्पिटल की प्रवक्ता मारिया

वार्सा, 20 मई (एपी) पोलैंड में सोमवार को एक महिला ने एक साथ छह जुड़वां बच्चों को जन्म दिया। माना जा रहा है कि पोलैंड में ऐसा पहली बार हुआ है। इन बच्चों का जन्म उत्तरी पोलैंड के एक अस्पताल में सीजेरियन के जरिये हुआ। इन छह बच्चों में चार लड़कियां और दो लड़के हैं।

क्राकोव स्थित यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल की प्रवक्ता मारिया व्लोद्कोव्सका ने कहा कि इन बच्चों का जन्म गर्भ के 29वें सप्ताह में हुआ है। उन्होंने कहा कि इनका वजन 890 ग्राम से 1.3 किलोग्राम के बीच है। मारिया ने कहा कि बच्चे स्वस्थ हैं लेकिन आगे के विकास के लिये उन्हें इंक्यूबेटर में रखा गया है।

पहले उम्मीद की जा रही थी कि पांच बच्चों का जन्म होने वाला है। अस्पताल के नियोनैटोलॉजी विभाग के प्रमुख प्रोफेसर रिसजार्ड लौटरबाख ने कहा, ‘‘यह पोलैंड में पहली बार हुआ है कि एक साथ छह जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ है। यह पूरे विश्व में अनोखी घटना है।’’ पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रजेज दूदा ने ट्विटर पर बच्चों के माता-पिता तथा चिकित्सकों को बधाई दी। 

Web Title: First-ever set of sextuplets born in Poland

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे