लड़ाकू विमान सुखोई-27 दुर्घटनाग्रस्त, सेना ने दो पायलटों की मौत की दी जानकारी

By भाषा | Published: October 17, 2018 01:46 AM2018-10-17T01:46:11+5:302018-10-17T01:46:11+5:30

सुखोई-27 शाम करीब पांच बजे प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।'  दोनों पायलटों के शव बरामद कर लिए गए हैं। 

Fighter aircraft Sukhoi -27 crashed, two pilots killed | लड़ाकू विमान सुखोई-27 दुर्घटनाग्रस्त, सेना ने दो पायलटों की मौत की दी जानकारी

सांकेतिक तस्वीर

यूक्रेन के जनरल स्टाफ ने मंगलवार को बताया कि एक सुखोई लड़ाकू विमान सैन्य अभ्यास के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें दो पायलटों की मौत हो गई। अमेरिका और अन्य नाटो देशों के बीच बड़े पैमाने पर सैन्य अभ्यास चल रहा है। 

जनरल स्टाफ ने अपने फेसबुक पेज पर बताया, “ सुखोई-27 शाम करीब पांच बजे प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया।'  दोनों पायलटों के शव बरामद कर लिए गए हैं। 

म्यामां में विमान दुर्घटनाओं में दो पायलटों की मौत, एक लड़की की भी गयी जान

म्यामां में घने कोहरे की वजह से मंगलवार (16 अक्टूबर) को अलग-अलग विमान दुर्घटनाओं में दो लड़ाकू पायलटों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि विमान का एक टुकड़ा एक घर पर गिर गया, जिसकी चपेट में आने से उस घर में एक लड़की की मौत हो गई।

वायु सेना के एक अधिकारी ने एएफपी को बताया कि खराब दृश्ता के कारण एफ-7 जेट विमान यंगून से करीब 500 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम मैगवे वायु सेना अड्डे के पास दूरसंचार टावर में चला गया।

नाम न बताने की शर्त पर उस अधिकारी ने बताया, ‘‘उसे बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला।’’ 

नजदीकी मिन बुउ शहर से सांसद क्याव स्वान यी ने कहा कि विमान के टावर से टकराने के बाद उसका एक हिस्सा एक घर पर गिरा, जिससे उस घर में 10 वर्षीय लड़की उसके चपेट में आ गयी। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वह बच नहीं सकी। 

अधिकारियों के मुताबिक यहां से महज 16 किलोमीटर दूर हुई दूसरी घटना में पायलट अपने विमान से बाहर निकल तो गये थे लेकिन जमीन पर गिरने से उसकी मौत हो गयी।

क्याव स्वान यी ने कहा कि मैगवे के मुख्यमंत्री और सांसदों का एक प्रतिनिधिमंडल ने लड़की के परिजन के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। 

Web Title: Fighter aircraft Sukhoi -27 crashed, two pilots killed

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे