पाकिस्तान: इमरान खान को गिरफ्तार करने गई पुलिस और पूर्व पीएम के समर्थकों के बीच हुई जमकर झड़प, काफी मशक्कत के बाद भी नहीं हो पाएं पीटीआई अध्यक्ष अरेस्ट

By भाषा | Published: March 15, 2023 07:50 AM2023-03-15T07:50:58+5:302023-03-15T08:03:19+5:30

आपको बता दें कि इससे पहले दिन में, पीटीआई के वरिष्ठ नेता फारुख हबीब ने संवाददाताओं से कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए, इमरान खान फर्जी मामलों में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण नहीं करेंगे।

fierce clash between police and former PM supporters who went to arrest pakistan Imran Khan PTI president could not arrested | पाकिस्तान: इमरान खान को गिरफ्तार करने गई पुलिस और पूर्व पीएम के समर्थकों के बीच हुई जमकर झड़प, काफी मशक्कत के बाद भी नहीं हो पाएं पीटीआई अध्यक्ष अरेस्ट

फोटो सोर्स: Twitter @Drfarzana_Amjid

Highlightsइमरान खान को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस को पूर्व पीएम के समर्थकों का सामना करना पड़ा है। ऐसे में झड़प में दोनों तरफ के लोग घायल हुए है। काफी मशक्कत के बावजूद भी पुलिस इमरान खान को गिरफ्तार नहीं कर पाई है।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के यहां स्थित आवास के बाहर एकत्रित उनके समर्थक उनकी गिरफ्तारी को रोकने के लिए मंगलवार को पुलिस से भिड़ गए। खान को गिरफ्तार करने के लिए आठ घंटे तक कोशिश करने के बावजूद पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर पाई। 

खान के समर्थकों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे और पानी की बौछार छोड़ी। खान के समर्थक उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची इस्लामाबाद पुलिस का विरोध करने एकत्र हुए थे। बता दें कि तोशाखाना मामले में खान के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी होने के एक दिन बाद पुलिस उनके घर पहुंची। 

जारी वीडियो में क्या दिखा

सामने आये वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस एक बख्तरबंद वाहन के पीछे चलकर खान के जमान पार्क स्थित आवास की ओर बढ़ रही है और पानी की बौछार कर पूर्व प्रधानमंत्री के समर्थकों को तितर-बितर किया जा रहा है। इस्लामाबाद पुलिस के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि तोशाखाना मामले में खान को गिरफ्तार करने के लिए उनकी टीम यहां आई है। 

गौरतलब है कि 70 साल के खान पर प्रधानमंत्री रहने के दौरान मिले उपहारों को तोशाखाना से कम दाम पर खरीदने और मुनाफे के लिए बेचने के आरोप हैं। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के अध्यक्ष खान के आवास की ओर बढ़ने के दौरान पुलिस और पीटीआई कार्यकर्ताओं के बीच झड़पें हुईं। खान के समर्थकों, जिन्होंने अपने चेहरे को कपड़े से ढंक रखा था, ने पुलिसकर्मियों पर पथराव किया है। 

पथराव के कारण इस्लामाबाद के उप महानिरीक्षक हुए घायल- मीडिया रिपोर्ट

मीडिया में आई खबर के मुताबिक, पथराव के चलते पुलिस दल का नेतृत्व कर रहे इस्लामाबाद के उप महानिरीक्षक (अभियान) शहजाद बुखारी घायल हो गए। झड़पों में खान के समर्थक और पुलिसकर्मी दोनों घायल हुए हैं। खान ने एक वीडियो संदेश में अपने समर्थकों से ‘‘वास्तविक आजादी’’ के लिए घरों से निकलने का आग्रह किया है। खान ने वीडियो में कहा, ‘‘उन्हें (सरकार) लगता है कि मेरी गिरफ्तारी के बाद देश सो जाएगा। आपको उन्हें गलत साबित करना होगा।’’ 

चाहे कुछ भी हो जाए इमरान खान नहीं करेंगे आत्मसमर्पण- पीटीआई के वरिष्ठ नेता फारुख हबीब

मामले में पूर्व प्रधानमंत्री ने आगे कहा है कि ‘‘अगर मुझे कुछ हो जाता है और मुझे जेल भेज दिया जाता है या मुझे मार दिया जाता है, तो आपको यह साबित करना होगा कि आप इमरान खान के बिना भी संघर्ष करेंगे तथा इन चोरों और देश के लिए निर्णय लेने वाले एक व्यक्ति की गुलामी स्वीकार नहीं करेंगे।’’ 

इससे पहले दिन में, पीटीआई के वरिष्ठ नेता फारुख हबीब ने संवाददाताओं से कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए, इमरान खान फर्जी मामलों में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण नहीं करेंगे। हबीब ने कहा, ‘‘महिला न्यायाधीश को धमकाने से संबंधित मामले में गिरफ्तारी वारंट को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने आज निलंबित कर दिया। देखते हैं कि पुलिस अब क्या नया वारंट लेकर आई है।’’ 
 

Web Title: fierce clash between police and former PM supporters who went to arrest pakistan Imran Khan PTI president could not arrested

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे