Farmers Protest: किसानों के प्रदर्शन के समर्थन में आया कनाडा के प्रधानमंत्री का बयान, जानें क्या कहा

By अनुराग आनंद | Published: December 1, 2020 02:36 PM2020-12-01T14:36:14+5:302020-12-01T14:45:44+5:30

दिल्ली से सटे बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। इस बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारतीय किसानों के आंदोलन का समर्थन किया है।

Farmers Protest: Canadian Prime Minister's statement came in support of farmers' demonstration, know what said | Farmers Protest: किसानों के प्रदर्शन के समर्थन में आया कनाडा के प्रधानमंत्री का बयान, जानें क्या कहा

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (फाइल फोटो)

Highlightsनए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमा पर प्रदर्शन कर रहे किसानों के नेता नरेंद्र मोदी सरकार के साथ वार्ता कर रहे हैं।कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा है कि वह किसानों के आंदोलन को लेकर भारत के नरेंद्र मोदी सरकार के संपर्क में है।केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ हजारों किसान दिल्ली से लगे सीमा बिंदुओं पर मंगलवार को लगातार छठे दिन डटे हैं।

नई दिल्ली: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत में नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ हो रहे किसानों के प्रदर्शन के समर्थन में अपना बयान दिया है। गुरु नानक (गुरुपुरब) की जयंती के अवसर पर बोलने के दौरान उन्होंने भारत में किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन का उल्लेख किया है।

इंडिया टुडे के मुताबिक, इस कार्यक्रम के दौरान सिख समुदाय के कनाडाई लोगों को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कनाडा के प्रधानमंत्री ने ये बात कही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत से किसानों के प्रदर्शन को लेकर जो खबरें आ रही हैं, वो चिंताजनक हैं। हमें आप लोगों के परिजनों की चिंताएं हैं।

कनाडा हमेशा किसानों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन के साथ है: कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो

कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि कनाडा हमेशा शांतिपूर्ण प्रदर्शन के हक में है और भारत में ऐसे प्रदर्शनों के हक में अपनी बात रखता रहेगा। उन्होंने कहा कि हम कई तरीकों से भारतीय प्रशासन के साथ संपर्क में हैं और अपनी चिंताओं को व्यक्त कर रहे हैं, ये वक्त हैं जब हम एकजुट रहें।

कनाडाई प्रधानमंत्री ने कहा कि हम जानते हैं कि भारत में हो रहा किसानों का प्रदर्शन एक वास्तविकता है। आपको याद दिला दूं कि शांतिपूर्ण प्रदर्शनकारियों के अधिकारों की रक्षा के लिए कनाडा हमेशा किसानों के प्रदर्शन के साथ रहेगा। हम बातचीत की प्रक्रिया में विश्वास करते हैं। उन्होंने कहा कि हम भारत सरकार के पास अपनी चिंताओं को रख रहे हैं। ट्रूडो ने कहा कि यह हम सभी के लिए एक साथ खड़ा होने का समय है। 

India's pharma capabilities will remain available for assisting world: PM Modi assures Canadian counterpart | english.lokmat.com

किसानों ने नरेंद्र मोदी सरकार के वार्ता के प्रस्ताव को किया स्वीकार-

नए कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमा पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने केन्द्र का वार्ता का प्रस्ताव स्वीकार करने का फैसला किया है। कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने सोमवार को कोविड-19 और ठंड का हवाला देते हुए किसान संगठनों के नेताओं को तीन दिसम्बर की बजाय मंगलवार को ही बातचीत के लिए बुलाया था।

Farmers protest against govt ordinances, fuel price hike | english.lokmat .com

किसान नेता बलजीत सिंह महल ने कहा, ‘‘ हमारी बैठक में, हमने केन्द्र का आज दोपहर तीन बजे बातचीत करने का प्रस्ताव स्वीकार करने का फैसला किया है। प्रदर्शन कर रहे किसानों के प्रतिनिधि केन्द्रीय मंत्रियों से मुलाकात करेंगे।’’ केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ हजारों किसान दिल्ली से लगे सीमा बिंदुओं पर मंगलवार को लगातार छठे दिन डटे हैं।

Web Title: Farmers Protest: Canadian Prime Minister's statement came in support of farmers' demonstration, know what said

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे