फेसबुक का ऑस्ट्रेलिया में बड़ा फैसला, सरकार से तकरार के बीच पेज पर न्यूज दिखाने और शेयर करने पर लगाई रोक

By भाषा | Published: February 18, 2021 10:14 AM2021-02-18T10:14:49+5:302021-02-18T13:18:50+5:30

फेसबुक ने ऑस्ट्रेलिया में न्यूज दिखाने के लिए पैसे देने के प्रस्तावित कानून पर जारी सरकार से टकराव के बीच सोशल मीडिया पेज पर न्यूज देखने और शेयर करने पर रोक लगा दी है।

Facebook stops services for Australians to view or share news on its platform | फेसबुक का ऑस्ट्रेलिया में बड़ा फैसला, सरकार से तकरार के बीच पेज पर न्यूज दिखाने और शेयर करने पर लगाई रोक

ऑस्ट्रेलिया में फेसबुक ने पेज पर न्यूज दिखाने पर रोक लगाई (फाइल फोटो)

Highlights ऑस्‍ट्रेलिया में फेसबुक ने समाचार वेबसाइटों की खबरें पेज पर दिखाने पर रोक लगाईऑस्ट्रेलियाई उपभोक्ता ऑस्ट्रेलिया की या अंतरराष्ट्रीय खबर भी पेज देख या उसे साझा नहीं कर पाएंगेफेसबुक के इस बैन की चपेट में मौसम, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग और अन्य महत्वपूर्ण पेज भी

कैनबरा, 18 फरवरी (एपी): फेसबुक ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि उसने ऑस्ट्रेलिया में समाचार देने के बदले भुगतान करने के प्रस्तावित कानूनों के मद्देनजर ऑस्ट्रेलियाई लोगों के लिए अपने मंच पर समाचार देखने या साझा करने की सेवा बंद कर दी है।

अमेरिकी कम्पनी ने एक बयान में कहा कि ऑस्ट्रेलियाई प्रकाशक फेसबुक पर समाचार सामग्री प्रकाशित कर सकते हैं, लेकिन उनके ‘लिंक’ और ‘पोस्ट’ ऑस्ट्रेलिया के लोग न तो देख पाएंगे और न ही उसे साझा कर पाएगें।

बयान के अनुसार, ऑस्ट्रेलियाई उपभोक्ता ऑस्ट्रेलिया की या अंतरराष्ट्रीय खबर भी साझा नहीं कर पाएंगे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के बाहर के लोग भी ऑस्ट्रेलिया की कोई खबर साझा नहीं कर पाएंगे।

ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने हमारे सामने कठोर विकल्प रखे: फेसबुक

फेसबुक के क्षेत्रीय प्रबंध निदेशक विलियम ईस्टन ने कहा, ‘‘प्रस्तावित कानून ने मूलरूप से हमारे मंच और प्रकाशकों के बीच संबंध को समझने में गलती की है, जो इसका इस्तेमाल खबरों को साझा करने के लिए करते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ इसने हमारे पास सामने कठोर विकल्प ही छोड़ा, या तो उस कानून का पालन करें जो इस संबंध की वास्तविकता की अनदेखी करता है या ऑस्ट्रेलिया में अपनी सेवाओं में समाचार सामग्री न दिखाएं। भारी मन के साथ हम दूसरा विकल्प चुन रहे हैं।’’

इस विधेयक को तैयार करने में भूमिका निभाने वाले मंत्रियों में से एक जोश फ्राइडनबर्ग ने एक दिन पहले ही कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई मीडिया कंपनी के साथ फेसबुक और गूगल के ‘‘महत्वपूर्ण कारोबारी समझौता’ के करीब पहुंच गए हैं।

फेसबुक के कदम के बाद आगे क्या है रास्ता

फ्राइडनबर्ग ने सप्ताहांत में फेसबुक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्क जुकरबर्ग, अल्फाबेट इंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और इसकी अनुषंगी गूगल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुंदर पिचाई से इस विषय पर चर्चा के बाद कहा था कि वह इस बात से संतुष्ट हैं कि मंच ‘‘व्यावसायिक समझौते करने चाहते हैं।’’

फ्राइडनबर्ग ने कहा कि फेसबुक के ऑस्ट्रेलियाई समाचार पर रोक लगाने के बाद उनकी जुकरबर्ग के साथ ‘‘सकारात्मक बातचीत’’ हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Facebook stops services for Australians to view or share news on its platform

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे