विदेश मंत्री ने यूएई के प्रधानमंत्री से की मुलाकात, कोविड के बाद आर्थिक सहयोग पर चर्चा की

By भाषा | Published: November 29, 2020 10:26 PM2020-11-29T22:26:54+5:302020-11-29T22:26:54+5:30

External Affairs Minister meets UAE Prime Minister, discusses economic cooperation after Kovid | विदेश मंत्री ने यूएई के प्रधानमंत्री से की मुलाकात, कोविड के बाद आर्थिक सहयोग पर चर्चा की

विदेश मंत्री ने यूएई के प्रधानमंत्री से की मुलाकात, कोविड के बाद आर्थिक सहयोग पर चर्चा की

अबू धाबी, 29 नवंबर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रविवार को संयुक्त अरब अमीरात के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम से मुलाकात की और उनके साथ कोविड-19 के बाद भारत और खाड़ी देश के बीच आर्थिक सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा की।

जयशंकर ने भारतीय समुदाय का ख्याल रखने के लिए अल मकतूम का आभार व्यक्त किया और रेखांकित किया कि भारत इस मुश्किल वक्त के दौरान सभी मामलों में यूएई का एक विश्वसनीय साझेदार रहा है।

जयशंकर ने ट्वीट किया कि यूएई के उपराष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री तथा दुबई के शासक अल मकतूम से मुलाकात की। उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निजी पत्र सौंपा। साथ में भारतीय समुदाय का खयाल रखने के लिए उनका शुक्रिया अदा किया।

विदेश मंत्री ने एक्सपो 2020 में भारतीय मंडप का भी दौरा किया और मंडप की प्रगति की समीक्षा की जो कला और संस्कृति के अलावा नवाचार और प्रौद्योगिकी में भारत की ताकत प्रदर्शन करती है।

दुबई में महावाणिज्य दूत ने एक ट्वीट में बताया कि विदेश मंत्री ने दुबई और उत्तरी अमीरातों में रहने वाले भारतीय समुदाय को डिजिटल माध्यम से संबोधित भी किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: External Affairs Minister meets UAE Prime Minister, discusses economic cooperation after Kovid

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे