मैक्सिको के विशेषज्ञों ने भारत के टीके को मंजूरी देने की सिफारिश की

By भाषा | Published: March 6, 2021 10:13 AM2021-03-06T10:13:24+5:302021-03-06T10:13:24+5:30

Experts in Mexico recommend approving India's vaccine | मैक्सिको के विशेषज्ञों ने भारत के टीके को मंजूरी देने की सिफारिश की

मैक्सिको के विशेषज्ञों ने भारत के टीके को मंजूरी देने की सिफारिश की

मैक्सिको सिटी, छह मार्च (एपी) मैक्सिको की एक तकनीकी समिति के विशेषज्ञों ने भारतीय दवा कंपनी भारत बायोटेक द्वारा निर्मित कोविड-19 टीके ‘‘कोवैक्सीन’’ के इस्तेमाल की सर्वसम्मति से सिफारिश की।

समिति की रिपोर्ट को संघीय चिकित्सा सुरक्षा आयोग के मंजूरी बोर्ड के पास भेजा गया है।

कोविड-19 टीके के अंतिम चरण के परीक्षण के नतीजों के संबंध में टीका निर्माता द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार यह टीका कोरोना वायरस संक्रमण से निपटने में करीब 81 प्रतिशत कारगर है।

भारत बायोटेक का ब्राजील के साथ सितंबर तक टीके की दो करोड़ खुराकें देने का समझौता पहले ही हो चुका है। मैक्सिको में यह पांचवां टीका होगा जिनके इस्तेमाल के लिए मंजूरी मिलेगी।

देश में शुक्रवार को संक्रमण से 712 और लोगों की मौत हो गई, जिससे इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर करीब 1,90,000 हो गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Experts in Mexico recommend approving India's vaccine

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे