एक्सक्लूसिव: विदेश में भारतीय यात्रियों के खिलाफ झूठी शिकायतें दर्ज करा रहे हैं पाकिस्तानी नागरिक

By एसके गुप्ता | Published: September 22, 2019 12:04 PM2019-09-22T12:04:29+5:302019-09-22T12:04:29+5:30

श्रुति कॉल के साथ एक पाकिस्तानी नागरिक ने सिओल एयरपोर्ट पर पहले यह पूछा कि क्या वह भारतीय है? इसके बाद उस पाकिस्तानी नागरिक ने श्रुति कॉल के साथ झगड़ा शुरू करते हुए कहा कि हम पाकिस्तानी तुम्हारे प्रधानमंत्री मोदी और तुम्हें देख लेंगे।

Exclusive: Pakistani nationals are filing false complaints against Indian travelers abroad | एक्सक्लूसिव: विदेश में भारतीय यात्रियों के खिलाफ झूठी शिकायतें दर्ज करा रहे हैं पाकिस्तानी नागरिक

फाइल फोटो

Highlightsपाक नागरिकों की चेष्टा है कि भारतीय प्रधानमंत्री ह्रयूस्टन संबोधन को सुनने के लिए अमेरिका न पहुंच पाएं।पाक नागरिक भारतीयों के साथ एयरपोर्ट पर विवाद कर रहे हैं और इस बहाने उनकी शिकायत दे रहे हैं।

ऐसे समय में जब संयुक्त राष्ट्र सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधन के लिए जा रहे हैं और अमेरिका के ही ह्रयूस्टन में 50 हजार भारतीयों को संबोधित करने वाले हैं, ठीक उससे पहले पाकिस्तान के नागरिकों ने अमेरिका पहुंच रहे भारतीयों के खिलाफ एयरपोर्ट पर झूठी शिकायतें दर्ज कराने का कार्य शुरू  कर दिया है।

उनकी चेष्टा है कि भारतीय प्रधानमंत्री ह्रयूस्टन संबोधन और आम सभा उद्बोधन को सुनने के लिए अमेरिका न पहुंच पाएं। अगर वह वहां अमेरिका पहुंचते भी हैं तो एयरपोर्ट पर उन्हें कानूनी समस्याओं का सामना करना पडे। इसके लिए वह भारतीयों के साथ एयरपोर्ट पर विवाद कर रहे हैं और इस बहाने उनकी शिकायत दे रहे हैं।

ऐसे ही एक मामले में दिल्ली से अमेरिका जा रही एक मार्केटिंग एकेडिमक पेशेवर श्रुति कॉल के साथ एक पाकिस्तानी नागरिक ने सिओल एयरपोर्ट पर पहले यह पूछा कि क्या वह भारतीय है? इसके बाद उस पाकिस्तानी नागरिक ने श्रुति कॉल के साथ झगड़ा शुरू करते हुए कहा कि हम पाकिस्तानी तुम्हारे प्रधानमंत्री मोदी और तुम्हें देख लेंगे। मैं तुम्हारी शिकायत पुलिस और एयरपोर्ट अधिकारियों से करूंगा। जिससे तुम अमेरिका पहुंच ही न पाओ और अगर तुम वहां पहुंच भी गई तो पुलिस तुम्हें वहां गिरफ्तार कर लेगी।

अपनी छह साल की बेटी के साथ यात्रा कर रही श्रुति कॉल ने इसके बाद नई दिल्ली में अपने अभिभावकों को इसकी जानकारी दी। वह काफी डर भी गई क्योंकि उनके साथ उनकी छोटी बेटी भी यात्रा कर रही है। श्रुति के पति एक सॉफ्टवेयर पेशेवर हैं जो पहले ही अपना एक पेपर प्रस्तुत करने के लिए वहां गए हुए हैं।

श्रुति कॉल के अभिभावकों के मुताबिक वह वाया सिओल अमेरिका जा रही है। यहां पर उसका करीब 5 घंटे का ठहराव था। श्रुति ने उन्हें फोन पर बताया कि पाकिस्तानी ने उससे झगड़ा करते हुए किसी को फोन पर कहा कि उसने तीन भारतीयों को फंसा दिया है “मिशन सक्सेसफुल”। जिसके आधार पर श्रुति को यह लगा कि पाकिस्तानी ऐसा जानबूझकर कर रहे हैं।

Web Title: Exclusive: Pakistani nationals are filing false complaints against Indian travelers abroad

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे