अटल बिहारी वाजपेयी के साथ बस यात्रा करने वाले पाक के पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल सत्तार का हुआ निधन

By भाषा | Published: June 24, 2019 05:15 AM2019-06-24T05:15:59+5:302019-06-24T05:17:24+5:30

विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘हमें यह घोषणा करते हुए दुख हो रहा है कि पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल सत्तार नहीं रहे।’’ सत्तार लेखक भी थे।

ex MEA of pakistan abdul sattar passed away | अटल बिहारी वाजपेयी के साथ बस यात्रा करने वाले पाक के पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल सत्तार का हुआ निधन

अटल बिहारी वाजपेयी के साथ बस यात्रा करने वाले पाक के पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल सत्तार का हुआ निधन

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल सत्तार का 88 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। विदेश कार्यालय ने रविवार को इसकी घोषणा की। सत्तार पेशे से राजनयिक थे। वह 1999 से 2002 के बीच पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति एवं सैन्य तानाशाह परवेज मुशर्रफ के कार्यकाल में विदेश मंत्री रहे।

वह प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के साथ ऐतिहासिक आगरा शिखर सम्मेलन में मुशर्रफ के साथ थे। विदेश कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘हमें यह घोषणा करते हुए दुख हो रहा है कि पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल सत्तार नहीं रहे।’’ सत्तार लेखक भी थे।

उन्होंने पाकिस्तान की विदेश नीति को लेकर एक किताब भी लिखी थी। 

Web Title: ex MEA of pakistan abdul sattar passed away

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे