WHO ने कहा- अब भी कोरोना वायरस महामारी का केंद्र बना हुआ है यूरोप

By भाषा | Published: April 16, 2020 09:50 PM2020-04-16T21:50:03+5:302020-04-16T21:50:03+5:30

यूरोप के लिये डब्ल्यूएचओ के क्षेत्रीय निदेशक हांस क्लुग ने इस बात का जिक्र किया कि उन्होंने स्पेन, इटली, जर्मनी, फ्रांस और स्विटजरलैंड में संक्रमण के मामलों के घटने के सकारात्मक संकेत देखे हैं।

Europe coronavirus cases reach almost 1 million, coming weeks 'critical': WHO | WHO ने कहा- अब भी कोरोना वायरस महामारी का केंद्र बना हुआ है यूरोप

WHO ने कहा कि यूरोप अब भी कोरोना वायरस महामारी का केंद्र बना हुआ है। (फाइल फोटो)

Highlightsयूरोप महाद्वीप में यह एक लाख के आंकड़े की ओर बढ़ रहा है।यूरोप के डब्ल्यूएचओ के क्षेत्रीय निदेशक हांस क्लुग ने कहा कि हम महामारी के केंद्र में बने हुए हैं।

कोपेनहेगन (डेनमार्क)। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के यूरोपीय कार्यालय ने गुरुवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी से बुरी तरह से प्रभावित कुछ देशों में ‘उम्मीद की किरण’ नजर आने के बावजूद संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और यूरोप महाद्वीप में यह एक लाख के आंकड़े की ओर बढ़ रहा है।

यूरोप के लिये डब्ल्यूएचओ के क्षेत्रीय निदेशक हांस क्लुग ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम तूफान (महामारी) के केंद्र में बने हुए हैं।’’ उन्होंने इस बात का जिक्र किया कि दुनिया के आधे संक्रमित मामले यूरोप से हैं। क्लुग ने इस बात का जिक्र किया कि उन्होंने स्पेन, इटली, जर्मनी, फ्रांस और स्विटजरलैंड में संक्रमण के मामलों के घटने के सकारात्मक संकेत देखे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हालांकि, कुछ देशों से मिले सकारात्मक संकेतों पर ब्रिटेन, तुर्की, यूक्रेन, बेलारूस और रूस सहित अन्य देशों में संक्रमण के मामलों के लगातार सामने आने और उनमें वृद्धि होने ने पानी फेर दिया है।’’ कुछ यूरोपीय देशों ने महामारी को फैलने से रोकने के लिये लगाई गई पाबंदियों में से कुछ को हटाना शुरू कर दिया है, जिस पर क्लुग ने देशों से यह सुनिश्चित करने का अनुरोध किया कि एक नियंत्रण तंत्र स्थापित किया जाए।

उन्होंने कहा, ‘‘यह जरूरी है कि हम सतर्कता में कमी नहीं लाएं।’’ उन्होंने कहा कि पाबंदियां हटाने से पहले देशों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि संक्रमण नियंत्रण में हो। क्लुग ने कहा कि देशों को यह सुनिश्चित करने की भी जरूरत है कि स्वास्थ्य सेवाओं के पास संक्रमित व्यक्ति की पहचान करने, उसे पृथक करने, जांच करने, उसके संपर्क में आये लोगों का पता लगाने और उन्हें पृथक वास में रखने की क्षमता हो।

उन्होंने कहा कि कार्यस्थलों को भी एहतियाती उपाय करने की जरूरत है। उल्लेखनीय है कि बुधवार को डेनमार्क यूरोप का पहला ऐसा देश हो गया, जिसने स्कूल फिर से खोल दिये हैं, जबकि फिनलैंड ने हेलसिंकी क्षेत्र में यात्रा पाबंदी हटा दी। ऑस्ट्रिया, इटली और स्पेन ने भी कुछ कारोबार को फिर से संचालित होने की अनुमति दी है।

Web Title: Europe coronavirus cases reach almost 1 million, coming weeks 'critical': WHO

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे