यूरोपीय संघ ने पांच से 11 साल के बच्चों के लिए फाइजर के कोविड-19 रोधी टीके को मंजूरी दी

By भाषा | Published: November 25, 2021 07:47 PM2021-11-25T19:47:54+5:302021-11-25T19:47:54+5:30

EU approves Pfizer's anti-Covid-19 vaccine for children aged 5 to 11 | यूरोपीय संघ ने पांच से 11 साल के बच्चों के लिए फाइजर के कोविड-19 रोधी टीके को मंजूरी दी

यूरोपीय संघ ने पांच से 11 साल के बच्चों के लिए फाइजर के कोविड-19 रोधी टीके को मंजूरी दी

हेग, 25 नवंबर (एपी) यूरोपीय संघ (ईयू) के औषधि नियामक ने बृहस्पतिवार को पांच से 11 साल के बच्चों के लिए फाइजर कंपनी के कोविड-19 रोधी टीके को मंजूरी दे दी। इसके साथ ही पूरे यूरोप में कोरोना वायरस की नयी लहर के बीच लाखों स्कूली बच्चों के टीकाकरण का रास्ता साफ हो गया।

यह पहला मौका है जब यूरोपियन मेडिसिन एजेंसी (ईएमए) ने बच्चों के टीकाकरण के लिए किसी कोविड रोधी टीके को मंजूरी दी है।

एजेंसी ने कहा कि उसने पांच से 11 वर्ष की आयु के बच्चों के टीकाकरण के लिए कोविड​​-19 रोधी टीके ‘कॉमिरनेटी’ को मंजूरी दी है।

कोविड के नए मामलों में वृद्धि का सामना कर रहे कम से कम एक देश ने ईएमए की मंजूरी की प्रतीक्षा नहीं की। ऑस्ट्रिया की राजधानी विएना के अधिकारियों ने पहले से पांच से 11 साल के बच्चों का टीकाकरण शुरू कर दिया है। यूरोप एक बार फिर महामारी की चपेट में है और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर तत्काल उपाय नहीं किए गए तो महाद्वीप में आने वाले समय में 20 लाख लोगों की मौत हो सकती है।

फाइजर और जर्मन कंपनी बायोएनटेक द्वारा विकसित टीके को ईएमए की मंजूरी के बाद अब यूरोपीय संघ की कार्यकारी शाखा, यूरोपीय आयोग से अनुमोदन की जरूरत होगी। उसके बाद सदस्य देशों में स्वास्थ्य अधिकारी टीके का उपयोग शुरू कर सकेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: EU approves Pfizer's anti-Covid-19 vaccine for children aged 5 to 11

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे