इथोपिया में अशांति के बीच सेना प्रमुख और रिजनल प्रेसिडेंट को मारी गोली

By भाषा | Published: June 23, 2019 01:23 PM2019-06-23T13:23:56+5:302019-06-23T13:23:56+5:30

Ethiopian army chief, regional president killed in unrest: PM's office | इथोपिया में अशांति के बीच सेना प्रमुख और रिजनल प्रेसिडेंट को मारी गोली

इथोपिया में अशांति के बीच सेना प्रमुख और रिजनल प्रेसिडेंट को मारी गोली

Highlights प्रवासियों पर हमलों के मद्देनजर भारत ने परामर्श जारी किया है।अमेरिकी दूतावास ने राजधानी अदीस अबाबा और बहिर दार में गोलीबारी को लेकर अपने कर्मचारियों को सतर्क किया है

इथोपिया के प्रधानमंत्री अबिय अहमद ने रविवार को टीवी पर बताया कि देश के सेना प्रमुख को गोली लगी है। साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने देश के एक स्वायत प्रांत में तख्ता पलट के प्रयास को भी विफल कर दिया है । सैन्य वर्दी पहने हुए अहमद ने रविवार सुबह बताया कि सेना प्रमुख सीअरे मेकोनेन को किसी ने गोली मार दी है। फिलहाल मेकोनेन की हालत के संबंध में कोई जानकारी नहीं है। इथोपिया में फिलहाल इंटरनेट बंद है। अन्य जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है।

अमेरिकी दूतावास ने राजधानी अदीस अबाबा और बहिर दार में गोलीबारी को लेकर अपने कर्मचारियों को सतर्क किया है और उनसे सुरक्षित रहने को कहा है। 

भारत ने यात्रा परामर्श जारी किया

इथोपिया में प्रवासियों पर हमलों के मद्देनजर भारत ने उस देश की यात्रा करने वाले अपने नागरिकों के लिए एक परामर्श जारी करके उनसे सतर्क रहने और अपनी सुरक्षा के लिए आवश्यक ऐहतियात बरतने को कहा है। परामर्श में कहा गया है कि भारतीयों को कीमती चीजें लेकर चलने या सावर्जनिक तौर पर उसका प्रदर्शन करने से बचना चाहिए और इसके साथ ही अंधेरी सड़कों पर अकेले चलने से भी परहेज करना चाहिए।

इसमें कहा गया है, ‘‘अदीस अबाबा और देश के अन्य हिस्सों में प्रवासियों और विदेशियों पर हाल में हुए हमलों को देखते हुए इथोपिया में रहने वाले या उसकी यात्रा करने वाले भारतीयों को परामर्श दिया जाता है कि वे अपनी सुरक्षा और हित के लिए सतर्कता और आवश्यक ऐहतियात बरतें।’’ परामर्श में कहा गया है कि अदीस अबाबा स्थित भारतीय दूतावास से फोन नम्बर 00251 911506852 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

Web Title: Ethiopian army chief, regional president killed in unrest: PM's office

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे