एस्टोनिया के धुर दक्षिणपंथी मंत्री ने बाइडन संबंधी टिप्पणियों के बाद इस्तीफा दिया

By भाषा | Published: November 9, 2020 11:48 PM2020-11-09T23:48:10+5:302020-11-09T23:48:10+5:30

Estonian's right-wing minister resigns after Biden's comments | एस्टोनिया के धुर दक्षिणपंथी मंत्री ने बाइडन संबंधी टिप्पणियों के बाद इस्तीफा दिया

एस्टोनिया के धुर दक्षिणपंथी मंत्री ने बाइडन संबंधी टिप्पणियों के बाद इस्तीफा दिया

कोपेनहेगन, नौ नवंबर (एपी) एस्टोनिया के धुर दक्षिणपंथी गृह मंत्री मार्ट हेल्मे ने अमेरिका के राष्ट्रपति निर्वाचित हुए जो बाइडन और उनके बेटे हंटर को ‘भ्रष्ट चरित्र वाला’ कहने के एक दिन बाद सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। हेल्मे ने अपने बयान के समर्थन में कोई साक्ष्य या ब्योरा नहीं दिया था।

एस्टोनियन कंजर्वेटिव पीपल्स पार्टी के नेता हेल्मे ने कहा, ‘‘कल रात मैंने एस्टोनिया के मीडिया के झूठ और लांछन देखने के बाद इस्तीफा देने का फैसला किया।’’

उन्होंने सरकारी प्रसारणकर्ता ईआरआर से कहा, ‘‘मैं थक गया हूं। मैंने कल ऐसा कुछ नहीं कहा था जिससे एस्टोनिया की सुरक्षा खतरे में पड़े। मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा जिसे अमेरिकी मीडिया ने, अमेरिका के स्वतंत्र मीडिया ने पहले नहीं कहा हो।’’

एस्टोनिया के प्रधानमंत्री जुरी रतास ने रविवार को फेसबुक पर हेल्मे और उनके बेटे मार्टिन से ऐसे अपुष्ट बयान नहीं देने को कहा जो एस्टोनिया और अमेरिका के द्विपक्षीय संबंधों को नुकसान पहुंचाते हों।

रतास ने बाइडन को जीत की बधाई देते हुए कहा था कि अमेरिका के चुनाव ‘निष्पक्ष, स्वतंत्र और पारदर्शी’ थे।

हेल्मे इकेआरई के सह-संस्थापक हैं और यह मार्च 2019 में हुए चुनाव में एस्टोनिया की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी।

हेल्मे और उनके बेटे मार्टिन ने रविवार को एस्टोनिया में एक रेडियो शो में साथ-साथ कहा, ‘‘अगर अमेरिका चुनाव के ये परिणाम कायम रहते हैं तो अमेरिका में संविधान कायम नहीं रहेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Estonian's right-wing minister resigns after Biden's comments

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे