अमेरिका और ईरान के बीच तनाव को लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने की रूहानी से बात

By भाषा | Published: July 31, 2019 12:07 PM2019-07-31T12:07:23+5:302019-07-31T12:07:23+5:30

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर 2015 में हुए एक करार से पिछले साल अमेरिका को बाहर कर लिया था जिससे उसके यूरोपीय सहयोगी काफी निराश हैं। इसके बाद से अमेरिका और ईरान के संबंध काफी तनावपूर्ण हो गए हैं।

Emmanuel Macron speaks to Hassan Rouhani on tention between Iran and America | अमेरिका और ईरान के बीच तनाव को लेकर फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने की रूहानी से बात

एमैनुएल मैक्रों (फाइल फोटो)

Highlightsएमैनुएल मैक्रों ने की हसन रूहानी से बात, अमेरिका के साथ तनाव कम करने की अपीलअमेरिका-ईरान का करार टूटने के बाद दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ गया है

फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने अपने ईरानी समकक्ष हसन रूहानी से मंगलवार को बात की और ईरान एवं अमेरिका के बीच तनाव कम करने की फिर से अपील की। फ्रांसीसी राष्ट्रपति भवन ‘एलिसी’ ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करना फ्रांस की जिम्मेदारी है कि सभी पक्ष वार्ता शुरू करने के लिए सहमत हों।

उल्लेखनीय है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर 2015 में हुए एक करार से पिछले साल अमेरिका को बाहर कर लिया था जिससे उसके यूरोपीय सहयोगी काफी निराश हैं। इसके बाद से अमेरिका और ईरान के संबंध काफी तनावपूर्ण हो गए हैं।

इस समझौते में फ्रांस, ब्रिटेन और जर्मनी ने अहम भूमिका निभाई थी। एलिसी ने बताया कि मैक्रों ने रूहानी के साथ 'लंबी बातचीत' में 'तनाव को कम करने की पहल करने की आवश्यकता' पर फिर से बल दिया। पेरिस मौजूदा तनाव को कम करने के राजनयिक स्तर पर प्रयास कर रहा है और इन्हीं कोशिशों के तहत मैक्रों के विदेश नीति सलाहकार एमैनुएल बोन ने दो बार तेहरान की यात्रा की।

एलिसी के अनुसार रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जी7 शिखर सम्मेलन से पहले अगस्त के मध्य में ब्रेगनकॉन में मैक्रों से मुलाकात करेंगे जिससे 'ईरानी मामले पर चर्चा का नया अवसर' मिलेगा।

Web Title: Emmanuel Macron speaks to Hassan Rouhani on tention between Iran and America

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे