‘बोइंग मैक्स’ ने की तकनीकी खामी के चलते आपात लैंडिंग

By भाषा | Published: March 6, 2021 09:23 AM2021-03-06T09:23:08+5:302021-03-06T09:23:08+5:30

Emergency landing due to technical flaws by Boeing Max | ‘बोइंग मैक्स’ ने की तकनीकी खामी के चलते आपात लैंडिंग

‘बोइंग मैक्स’ ने की तकनीकी खामी के चलते आपात लैंडिंग

नेवार्क, छह मार्च (एपी) अमेरिका के एक एयरलाइन्स के ‘बोइंग 737 मैक्स’ में तकनीकी खामी के कारण इसे शुक्रवार दोपहर को यहां आपात स्थितियों में उतारा गया। विमान के इंजन ऑयल दबाव संकेतक में खामी के संकेत मिले थे।

एयरलाइन की प्रवक्ता ने बताया कि मियामी से आ रहा विमान सुरक्षित तरीके से उतर गया। उन्होंने बताया कि विमान में सवार 95 यात्री और चालक दल के छह सदस्य पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

गौरतलब है कि दो बड़े विमान हादसों और इसमें 346 लोगों के मारे जाने के बाद दुनिया भर में बोइंग मैक्स के सभी विमानों का करीब दो वर्षों के लिए परिचालन बंद कर दिया गया था।

जांचकर्ताओं ने विमान नियंत्रण प्रणाली की जांच पर ध्यान केन्द्रित किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Emergency landing due to technical flaws by Boeing Max

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे