टेस्ला के मालिक को एक यूजर ने याद दिलाए पुराने दिन, एलन मस्क ने कहा- सीपीयू को करना पड़ा था फ्लिप

By दीप्ती कुमारी | Published: April 15, 2021 12:57 PM2021-04-15T12:57:13+5:302021-04-15T12:57:13+5:30

टेस्ला के मलिक एलन मस्क ने हाल ही में अपने पुराने दिन को याद करते हुए कहा कि, जब वह एक वीडियो गेम बनाने वाली कंपनी में काम करते थे । हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट का रिप्लाई दिया है ।

Elon musk was working in a video game company before the foundation of spacex and tesla | टेस्ला के मालिक को एक यूजर ने याद दिलाए पुराने दिन, एलन मस्क ने कहा- सीपीयू को करना पड़ा था फ्लिप

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlights शुरुआत के दिनों में एलन मस्क वीडियो गेम बनाने वाली कंपनी में करते थे कामपुरानी बातों को याद कर एक यूजर को किया रिट्वीटनब्बे के दशक में एलन कैलिफोर्निया के पालो ऑल्टो में काम करते थे। 

मुंबई : एलन मस्क की कंपनी टेस्ला  भारत में भी इलेक्ट्रिक कार का उत्पादन करना चाहती है । दरअसल एलन मस्क के बारे में ये कह जाता है कि जो दुनिया सोच रही होती है , वह शख्स उसे सच करने में लगा होता है । एलन मस्क इस नाम का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इन्होंने एक बार कहा था कि मैं भी बीटक्वाईन में निवेश करता हूं , उसके बाद बीटक्वाईन में अप्रत्याशित उछाल देखने को मिला था । हालांकि कहा ये भी जाता है कि एलन मस्क एक संपन्न परिवार से आते है तो इनके लिए ये सब करना कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन अब एक शख्स ने एलन मस्क के बारे में कुछ खास बातें शेयर की है ।

वीडियो गेम बनाने वाली कंपनी में की नौकरी

तमाम सुविधांए होने के बावजूद कहा जाता है कि एलन मस्क एक वीडियो गेम बनाने वाली कंपनी में काम करते थे । नब्बे के दशक में एलन कैलिफोर्निया के पालो ऑल्टो में काम करते थे। यहां भी वह एक ही समय में गेम चलाने के दौरान सीडी से वीडियो पढ़ सकते थे । कम उम्र में ही एलन ने अंतरिक्ष की खोज करने वाली कंपनी स्पेसएक्स की स्थापना की , जिससे अमेरिकी सरकार की स्पेस एजेंसी नासा के भी बड़े काम मिल चुके है । इसके बाद उन्होंने इलेक्ट्रिकल कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला की स्थापना की, जिसके कार की डिमांड पूरी दुनियाभर में है ।

 

यूजर के ट्वीट का दिया जवाब

एलन मस्क ने हाल ही में एक यूजर के ट्वीट पर रिट्वीट किया है । यूजर एलन मस्क की पुरानी फोटो शेयर करते हुए लिखा , '90 के दशक में @elonmusk ने पालो ऑल्टो एक वीडियो गेम बनाने वाली कंपनी में काम किया । जहां उन्होंने पीसी के लिए C++  में एक मल्टीटास्कर लिखा , जो गेम खेलने के दौरान सीडी से वीडियो भी पढ़ सकता था । कंपनी का नाम दिलचस्प था रॉकेट साइंस । ' इस ट्वीट पर रिट्वीट करते हुए एलन मस्क ने लिखा , 'सच ! पुराना समय ... सीपीयू को स्पष्ट रूप से फिल्प करना पड़ा था क्योंकि कंप्यूटर धीमा चल रहा था । '

Web Title: Elon musk was working in a video game company before the foundation of spacex and tesla

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे