ताजमहल सचमुच विश्व अजूबा है, एलन मस्क ने विवादों के बीच किया ट्वीट, मां माये मस्क ने साझा की 1954 की तस्वीरें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 10, 2022 04:26 PM2022-05-10T16:26:45+5:302022-05-10T16:26:45+5:30

हाल ही में एलन ने अपनी मौत को लेकर एक ट्वीट किया था जिसपर उनकी मां ने उन्हें फटकार लगाई थी। एलन ने ट्वीट में लिखा था, अगर मैं संदिग्ध परिस्थितियों में मर जाऊं तो! इस पर उनकी मां माये मस्क ने जवाब देते हुए लिखा था- ऐसा मजाक अच्छा नहीं है।

Elon Musk tweets amid controversies on Taj Mahal is truly a wonder of the world | ताजमहल सचमुच विश्व अजूबा है, एलन मस्क ने विवादों के बीच किया ट्वीट, मां माये मस्क ने साझा की 1954 की तस्वीरें

ताजमहल सचमुच विश्व अजूबा है, एलन मस्क ने विवादों के बीच किया ट्वीट, मां माये मस्क ने साझा की 1954 की तस्वीरें

Highlightsएलन मस्क ने बताया है कि उन्होंने 2007 में ताजमहल का दीदार किया थाहिस्ट्री डिफाइंड नाम के ट्विटर खाते से ताजमहल के दीवारों पर की गई नक्काशी की तस्वीर साझा की गई है

Taj Mahal: टेस्ला के मालिक और दुनिया से सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क अपने ट्वीट को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। इस बीच, जब भारत में ताजमहल को उसके तेजोमहालय होने के दावे किए जा रहे हैं, एलन ने अपने एक ट्वीट में इसकी खूबसूरती की तारीफ की है। एलन ने कहा है कि 2007 में उन्होंने ताजमहल का दीदार किया था। और यह सचमुच विश्व का अजूबा है। यही नहीं एलन मस्क की मां माये मस्क ने भी ताजमहल के प्रति एलन के पुरखों के प्यार का इजहार 1954 की तस्वीरों के जरिए की है।

एलन ने हिस्ट्री डिफाइंड नाम के ट्वीटर हैंडल के एक ट्वीट के जवाब में अपने पुराने भारत के दौरे को याद करते हुए लिखा कि यह आश्चर्यजनक है। मैं 2007 में ताजमहल गया था, वाकई मैं दुनिया का अजूबा है। वहीं एलन के ट्वीट को उनकी मां माये मस्क ने कोट ट्वीट करते हुए कहा कि 1954 में तुम्हारे दादा- दादी साउथ अफ्रीका से ऑस्ट्रेलिया जाते वक्त ताजमहल देखने गए थे। वह दुनिया में एक मात्र ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने सिंगल इंजन प्रोपेलर प्लेन से बिना किसी रेडियो और जीपीएस के ये कारनामा किया था।

एलन की मां द्वारा साझा की गई तस्वीरों में से एक में उनकी मां व्यान (Wyn) ताजमहल के सामने खड़ी नजर आ रही हैं और एक तस्वीर में उनके दादा जोशुआ (Joshua), एकल इंजन वाले प्रोपेलर विमान के सामने खड़े दिखाई दे रहे हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले एलन ने अपनी मौत को लेकर एक ट्वीट किया था जिसपर उनकी मां ने उन्हें फटकार लगाई थी। एलन ने ट्वीट में लिखा था, अगर मैं संदिग्ध परिस्थितियों में मर जाऊं तो! इस पर उनकी मां माये मस्क ने जवाब देते हुए लिखा था- ऐसा मजाक अच्छा नहीं है। एलन ने इसके लिए माफी मांगी और कहा कि मैं जिंदा रहने की पूरी कोशिश करूंगा।'

 

Web Title: Elon Musk tweets amid controversies on Taj Mahal is truly a wonder of the world

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे