'या तो इमरान खान की हत्या होगी या फिर...', पाकिस्तान के गृह मंत्री ने दिया चौंकाने वाला बयान, पीटीआई ने पूछा- गिरोह चला रहे हैं या सरकार

By भाषा | Published: March 27, 2023 09:49 AM2023-03-27T09:49:46+5:302023-03-27T10:02:07+5:30

पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा है कि इमरान खान ने राजनीति को दुश्मनी में बदल दिया है। उन्होंने इमरान खान को पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ (पीएमएल-एन) का दुश्मन बताया और चौंकाने वाले बयान दिए।

'Either Imran Khan will be killed or else...', Pakistan's Home Minister gave a shocking statement | 'या तो इमरान खान की हत्या होगी या फिर...', पाकिस्तान के गृह मंत्री ने दिया चौंकाने वाला बयान, पीटीआई ने पूछा- गिरोह चला रहे हैं या सरकार

इमरान खान ने राजनीति को दुश्मनी में बदल दिया: राणा सनाउल्लाह

Highlightsइमरान खान देश की राजनीति ऐसे मोड़ पर ले आए हैं जहां या तो उनकी हत्या होगी या हमारी: राणा सनाउल्लाहइमरान खान ने इससे पहले पिछले साल अपने ऊपर इस हमले के लिए राणा सनाउल्लाह को जिम्मेदार ठहराया था।टीवी इंटरव्यू में रविवार को सनाउल्लाह ने आरोप लगाया कि इमरान ने राजनीति को दुश्मनी में बदल दिया है।

लाहौर: पाकिस्तान के गृह मंत्री राणा सनाउल्लाह ने पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ (पीएमएल-एन) का ‘दुश्मन’ करार देते हुए कहा है कि ‘‘वह (इमरान) देश की राजनीति को ऐसे मोड़ पर ले आए हैं जहां या तो उनकी हत्या होगी या हमारी’’।

पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के बेहद करीबी पीएमएल-एन के वरिष्ठ नेता की टिप्पणी से राजनीतिक हलकों, विशेष रूप से इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) में आक्रोश पैदा हो गया है।

इमरान खान पर पिछले साल हुआ था जानलेवा हमला

खान पर पिछले साल नवंबर में पंजाब के वजीराबाद में एक रैली के दौरान हमला हुआ था और उन्हें गोली लगी थी लेकिन वह इस हमले में जीवित बच गए थे। खान ने अपने ऊपर इस हमले के लिए राणा सनाउल्लाह को जिम्मेदार ठहराया था। सत्तर वर्षीय खान ने हत्या की साजिश में शामिल होने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी के लिए दिए एक आवेदन में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और खुफिया सेवा आईएसआई (इंटर सर्विस इंटेलीजेंस) के एक वरिष्ठ अधिकारी के नाम का भी उल्लेख किया था।

'इमरान खान ने राजनीति को दुश्मनी में बदल दिया'

कुछ निजी टीवी चैनल को रविवार को दिए साक्षात्कार में सनाउल्लाह ने कहा, ‘‘या तो इमरान खान या हम मारे जाएंगे। वह अब देश की राजनीति को उस मुकाम पर ले गए हैं जहां दोनों में से एक ही रह सकता है- पीटीआई या पीएमएलएन। पीएमएलएन का पूरा अस्तित्व खतरे में है और हम उनसे हिसाब बराबर करने के लिए उनके खिलाफ किसी भी हद तक जा सकते हैं। खान ने राजनीति को दुश्मनी में बदल दिया है। खान अब हमारा दुश्मन है और उनके साथ ऐसा ही व्यवहार किया जाएगा।’’

यह पूछे जाने पर कि क्या इस तरह की टिप्पणी से पाकिस्तान में अराजकता फैल सकती है, इस पर मंत्री ने कहा, ‘‘पाकिस्तान में पहले से ही अराजकता कायम है।’’

सनाउल्लाह के बयान पर पीटीआई ने कहा-गिरोह चला रहे या सरकार?

सनाउल्लाह के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए पीटीआई नेता और पूर्व संघीय सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा, ‘‘यह पीएमएलएन गठबंधन सरकार की ओर से खान को सीधे सीधे जान से मारने की धमकी है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सनाउल्लाह गिरोह चला रहे हैं या सरकार? उच्चतम न्यायालय ने शरीफ के नेतृत्व वाले पीएमएलएन को माफिया घोषित कर सही किया था और उनका बयान इसका सबूत है।” पीटीआई ने उच्चतम न्यायालय से इस पर संज्ञान लेने का भी आग्रह किया है क्योंकि यह खान को जान से मारने की खुली धमकी है।

Web Title: 'Either Imran Khan will be killed or else...', Pakistan's Home Minister gave a shocking statement

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे