इंडोनेशिया के जावा और बाली द्वीप पर भूकंप के झटके, तीन की मौत

By भाषा | Published: October 11, 2018 08:57 AM2018-10-11T08:57:08+5:302018-10-11T08:57:08+5:30

भूकंप गुरुवार को तड़के उस समय आया जब लोग सो रहे थे और भूकंप से अचानक दहल उठे। उन्हें घरों से बाहर निकलने का भी वक्त नहीं मिल पाया।

Earthquake jolts on Indonesia's Java and Bali island, three died | इंडोनेशिया के जावा और बाली द्वीप पर भूकंप के झटके, तीन की मौत

इंडोनेशिया के जावा और बाली द्वीप पर भूकंप के झटके, तीन की मौत

जकार्ता, 11 अक्टूबरःइंडोनेशिया के जावा और बाली द्वीप पर गुरुवार को 6.0 तीव्रता का भूकंप आया जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई। राष्ट्रीय आपदा एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पूर्वो नुग्रोहो ने बताया कि पूर्वी जावा के सुमेनेप प्रांत में इमारतें गिरने से लोगों की मौत हुई।

उन्होंने बताया, ‘‘भूकंप गुरुवार को तड़के उस समय आया जब लोग सो रहे थे और भूकंप से अचानक दहल उठे। उन्हें घरों से बाहर निकलने का भी वक्त नहीं मिल पाया।’’ उन्होंने बताया कि भूकंप से व्यापक स्तर पर नुकसान नहीं हुआ है।

मशहूर पर्यटक स्थल बाली के देनपसार में भूकंप का जबर्दस्त झटका महसूस किया गया जिससे घबराए लोग इमारतों से बाहर की ओर भागने लगे। बाली के दक्षिण में स्थित नुसा डुआ में एक होटल में ठहरे कुछ मेहमान इमारत के हिलने के बाद बाहर की तरफ भागे।

अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण के अनुसार, भूकंप का केंद्र जावा द्वीप के पूर्वी छोर से करीब 40 किलोमीटर दूर बाली सागर में था। भूकंप के झटके पूर्वी जावा प्रांत की राजधानी सुराबाया में भी महसूस किए गए।

इंडोनेशिया की भूभौतिकी एजेंसी के प्रमुख द्विकोरिता कर्नावती ने कहा, ‘‘भूकंप से सुनामी नहीं आयी।’’ गौरतलब है कि इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप पर पिछले महीने आए 7.5 तीव्रता के भूकंप में 2,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।

Web Title: Earthquake jolts on Indonesia's Java and Bali island, three died

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे