ईरान में लगे भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर मापी गई 6.0 तीव्रता, कुछ के हताहत होने की आशंका

By भाषा | Published: August 26, 2018 08:50 AM2018-08-26T08:50:53+5:302018-08-26T08:50:53+5:30

पिछले साल सात नवंबर को करमानशाह प्रांत में आए 7.3 की तीव्रता वाले भूकंप से 620 लोगों की मौत हो गई थी और आठ अन्य लोग इराक में भी मारे गए थे।

earthquake in iran 6.0 intensity on Richter scale | ईरान में लगे भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर मापी गई 6.0 तीव्रता, कुछ के हताहत होने की आशंका

ईरान में लगे भूकंप के झटके, रिक्टर पैमाने पर मापी गई 6.0 तीव्रता, कुछ के हताहत होने की आशंका

तेहरान, 26 अगस्त (एएफपी) पश्चिमी ईरान में इराक से लगी सीमा के निकट आज भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया जिसकी तीव्रता छह मापी गयी है । 

‘अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे’ (यूएसजीएस) के अनुसार करमानशाह प्रांत के जावनरूड शहर से 26 किलोमीटर दक्षिणपश्चिम में भूकंप का जबरदस्त झटका महसूस किया गया।

‘यूएसजीएस’ के शरुआती आकलन के अनुसार भूकंप संबंधी ‘येलो अलर्ट’ जारी कर दिया है। 

यूएसजीएस के अनुसार भूकंप के कारण कुछ लोगों के हताहत होने की भी आशंका है। 

ईरान दो प्रमुख विवर्तनिक प्लेटों पर स्थित है और यहां अकसर भूकंप आता रहता है।

पिछले साल सात नवंबर को करमानशाह प्रांत में आए 7.3 की तीव्रता वाले भूकंप से 620 लोगों की मौत हो गई थी और आठ अन्य लोग इराक में भी मारे गए थे।

Web Title: earthquake in iran 6.0 intensity on Richter scale

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे