ढाका में उच्चायुक्त होंगे दुरईस्वामी, टंडन अफगानिस्तान में भारत के राजदूत हो सकते हैं: सूत्र

By भाषा | Published: July 14, 2020 04:20 AM2020-07-14T04:20:03+5:302020-07-14T04:20:03+5:30

1992 बैच के आईएफएस अधिकारी दुरईस्वामी फिलहाल अतिरिक्त सचिव के तौर पर तैनात है, वह बांग्लादेश और म्यांमार के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों और वैश्विक संगठनों की जिम्मेदारी संभालते हैं।

Duraiswamy will be High Commissioner in Dhaka, Tandon may be India's ambassador to Afghanistan: sources | ढाका में उच्चायुक्त होंगे दुरईस्वामी, टंडन अफगानिस्तान में भारत के राजदूत हो सकते हैं: सूत्र

दुरईस्वामी, जिन्हें विदेश मंत्री एसजयशंकर का पसंदीदा माना जाता है, 2018 तक दक्षिण कोरिया में भारत के राजदूत रह चुके हैं।

Highlightsभारत सरकार विक्रम दुरईस्वामी को बांग्लादेश में भारत का नया च्चायुक्त नियुक्त करने जा रही अनुभवी राजनयिक रुद्रेंद्र टंडन के अफगानिस्तान में भारत के अगले राजदूत बनने की संभावना है।

नयी दिल्ली: राजनयिकों की नियुक्ति में बदलाव के तहत भारत सरकार विक्रम दुरईस्वामी को बांग्लादेश में भारत का नया च्चायुक्त नियुक्त करने जा रही है, वहीं अनुभवी राजनयिक रुद्रेंद्र टंडन के अफगानिस्तान में भारत के अगले राजदूत बनने की संभावना है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। दुरईस्वामी 1992 बैच के भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी हैं और वर्तमान में विदेश मंत्रालय में तैनात हैं। वह ढाका में रीवा गांगुली दास की जगह लेंगे। अफगानिस्तान में टंडन की नियुक्ति ऐसे समय में हो रही है जब संघर्ष से बर्बाद हो चुके देश में शांति और विकास के कार्य प्रगति पर हैं और उसमें भारत की अहम भूमिका है।

1992 बैच के आईएफएस अधिकारी दुरईस्वामी फिलहाल अतिरिक्त सचिव के तौर पर तैनात है, वह बांग्लादेश और म्यांमार के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों और वैश्विक संगठनों की जिम्मेदारी संभालते हैं। इससे पहले वह भारत-प्रशांत मामले देख रहे थे। दुरईस्वामी, जिन्हें विदेश मंत्री एसजयशंकर का पसंदीदा माना जाता है, 2018 तक दक्षिण कोरिया में भारत के राजदूत रह चुके हैं।

वह 2012 से 2014 तक विदेश मंत्रालय में अमेरिकी प्रभाग के संयुक्त सचिव पद पर भी रहे, उस दौरान ही अमेरिका में भारतीय राजदूत के तौर पर जयशंकर का कार्यकाल चल रहा था। धाराप्रवाह मंदारिन, फ्रेंच और उर्दू बोल लेने वाले दुरईस्वामी ताशकंद में भी भारत के राजदूत रह चुके हैं।
 

Web Title: Duraiswamy will be High Commissioner in Dhaka, Tandon may be India's ambassador to Afghanistan: sources

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे