Breaking News: डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन कोरोना पॉजिटिव

By स्वाति सिंह | Published: July 27, 2020 07:44 PM2020-07-27T19:44:34+5:302020-07-27T20:36:40+5:30

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ड ओ ब्रायन कोरोना वायरस पॉजिटिव हैं। इस बात की जानकारी न्यूज एजेंसी AFP ने व्हाइट हाउस के हवाले से दी है।

Donald trump (US National Security) Advisor Robert O'Brien tests positive for COVID-19 | Breaking News: डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन कोरोना पॉजिटिव

ट्रंप के करीबी सहयोगियों में एक ओ ब्रायन हाल ही में यूरोप से लौटे थे,

Highlightsडोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बयान में कहा गया कि 'राष्ट्रपति या उपराष्ट्रति में संक्रमण का कोई खतरा नहीं है।'

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन (Robert O’Brien) की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं और वह अबतक इस संक्रमण की चपेट में आने वाले शीर्षतम अधिकारी हो गये है। इस स्थिति से परिचित दो लोगों ने अपनी पहचान उजागर नहीं करने की शर्त पर यह जानकारी दी क्योंकि वे उसके लिए अधिकृत नहीं थे।

व्हाइट हाउस ने इस बात की पुष्टि की कि ओ ब्रायन को हल्के लक्षण हैं और ‘वह पृथक रह रहे और सुरक्षित स्थान से काम कर रहे हैं।’ व्हाइट हाउस ने कहा, ‘‘ राष्ट्रपति या उपराष्ट्रपति को संक्रमण की चपेट में आने का खतरा नहीं है तथा राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद का काम बेरोक-टोक चल रहा है।’’

यह खबर सबसे पहले ब्लमूबर्ग न्यूज ने दी थी जिसने कहा था कि एक पारिवारिक कार्यक्रम के बाद ओ ब्रायन इस वायरस की चपेट में आ गये। राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति के प्रेस सचिव का निजी कर्मी पहले संक्रमित पाया गया था। अमेरिका में अबतक 40 लाख से अधिक लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

व्हाइट हाउस ने सोमवार को यह जानकारी दी है। व्हाइट हाउस की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि ट्रंप प्रशासन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ओ ब्रायन आइसोलेशन में हैं और वहीं से काम कर रहे हैं। बयान में कहा गया कि 'राष्ट्रपति या उपराष्ट्रति में संक्रमण का कोई खतरा नहीं है।'

बता दें कि ट्रंप के करीबी सहयोगियों में एक ओ ब्रायन हाल ही में यूरोप से लौटे थे, जहां उन्होंने और उनके शीर्ष डिप्टी ने यूके, फ्रांस, जर्मनी और इटली के अधिकारियों के साथ मुलाकात की थी। प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ब्रायन पिछले एक हफ्ते से घर पर रहकर ही काम कर रहे हैं।

अमेरिका में बढ़ सकते हैं कोविड-19 के मामले

अमेरिका में कोरोना वायरस से अभी तक एक लाख 45 हजार 391 लोगों की मौत हो चुकी है और 41 लाख लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं, व्हाइट हाउस के कोरोना वायरस प्रतिक्रिया समन्वयक डॉ डी. बिर्क्स ने कहा है कि दक्षिणी राज्यों में हाल के समय में बढ़े मामले उत्तरी हिस्से में भी देखने को मिल सकते हैं। बिर्क्स ने एनबीसी के टूडे शो में कहा, ‘‘वायरस के उत्तर की ओर पूरी तरह से मुड़ने से पहले हमें अब अपने व्यवहार में बदलाव करना होगा। ’’ न्यूयार्क शहर कोविड-19 महामारी से सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों में एक है। लेकिन सख्त लॉकडाउन के बाद वहां प्रतिदिन होने वाली मौत की दर में कमी आई है।

दुनियाभर में कोरोना के मामले 1.61 करोड़ के पार

वहीं दुनियाभर में कोरोनोवायरस मामलों की कुल संख्या 1.61 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है, जबकि घातक वायरस से होने वाली मौतों की संख्या 647,000 से अधिक हो गई है। यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि सोमवार की सुबह तक संक्रमण की कुल संख्या 16,199,796 हो गई है, वहीं इससे होने वाली मौतों की संख्या 647,910 हो चुकी है।

Web Title: Donald trump (US National Security) Advisor Robert O'Brien tests positive for COVID-19

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे