कोरोना वायरस संकट के बीच प्रेस सेक्रेट्री स्टेफनी ग्रीशम ने दिया इस्तीफा, अब मेलानियां ट्रंप के साथ करेंगी काम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 8, 2020 01:42 PM2020-04-08T13:42:00+5:302020-04-08T13:46:29+5:30

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने मंगलवार को अपनी संचार टीम में फेरबदल ऐसे समय में किया है जब अमेरिका सहित पूरी दुनिया कोरोना के संकट का सामना कर रही हैं।

Donald Trump trumped his press team amid Corona virus crisis, Press Secretary Steps Down To Serve melaniya trump | कोरोना वायरस संकट के बीच प्रेस सेक्रेट्री स्टेफनी ग्रीशम ने दिया इस्तीफा, अब मेलानियां ट्रंप के साथ करेंगी काम

कोरोना वायरस से अमेरिका में 12 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। 

Highlights डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी कम्युनिकेशन की टीम में फेरबदल कियाट्रम्प की टीम में निदेशक रहीं स्टेफनी ग्रीशम अब बाहर हैं।

वाशिंगटन: कोरोना वायरस संकट से जूझ रहे अमेरिका के राष्ट्रपति ने मंगलवार को अपनी संचार टीम में फेरबदल करते हुए अपनी प्रेस सचिव को हटा दिया और नए कर्मचारियों को शामिल किया। पिछले साल जून से प्रेस सचिव और व्हाइट हाउस की संचार निदेशक रहीं स्टेफनी ग्रीशम अब ट्रंप की टीम से बाहर हैं।

उन्होंने कभी कोई औपचारिक संवाददाता सम्मेलन नहीं किया। वह मेलानिया ट्रंप की चीफ ऑफ स्टाफ की नयी भूमिका संभालेंगी। ट्रंप के अभियान की शीर्ष प्रवक्ता केलीग मैक्एनी ट्रम्प की चौथी प्रेस सचिव का कार्यभार संभालेंगी। इन घटनाक्रमों की जानकारी रखने वाले प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर बताया कि पेंटागन प्रवक्ता एलिसा फराह सामरिक संचार का नेतृत्व करेंगी।

अभी इन फैसलों का औपचारिक एलान नहीं किया गया है। यह फेरबदल ऐसे समय में किया गया है जब राष्ट्रपति अपने कार्यकाल के सबसे बड़े संकट का सामना कर रहे हैं। कोरोना वायरस से अमेरिका में 12 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। 

Web Title: Donald Trump trumped his press team amid Corona virus crisis, Press Secretary Steps Down To Serve melaniya trump

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे