डोनाल्ड ट्रंप का ऐलान, कोरोना वैक्सीन को लेकर एक बड़ी डील की तैयारी, अमेरिका को मिलेंगे 10 करोड़ डोज

By पल्लवी कुमारी | Published: August 12, 2020 07:05 AM2020-08-12T07:05:05+5:302020-08-12T07:07:04+5:30

दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले 2 करोड़ के पाए हो गए हैं। वहीं इस महामारी से मरने वालों की संख्या 7 लाख 28 हजार 176 हो चुकी है। अमेरिका, ब्राजील और भारत संक्रमण के मामले में बाकी देशों की तुलना में अधीक प्रभावित है।

Donald Trump says US agreement with Moderna deliver 100 million doses Coronavirus vaccine | डोनाल्ड ट्रंप का ऐलान, कोरोना वैक्सीन को लेकर एक बड़ी डील की तैयारी, अमेरिका को मिलेंगे 10 करोड़ डोज

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

Highlightsअमेरिकी राष्ट्रपति ने डोनाल्ड ट्रंप ने वैक्सीन बनाने वाली कंपनी मॉडर्ना (Moderna) से करार की जानकारी प्रेस ब्रीफिंग में दी है।अमेरिका में कोरोना वायरस की वजह से अबतक एक लाख 62 हजार से अधीक लोगों की मौत हो चुकी है।

वाशिंगटन:  अमेरिका विश्व में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस से प्रभावित है। अमेरिका में कोविड-19 की वजह से अबतक एक लाख 62 हजार से अधीक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कोरोना वायरस के मामले 50 लाख को पार कर गए हैं। ऐसे में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस के वैक्सीन को को लेकर एक बड़ा ऐलान किया  है। ट्रंप के मुताबिक अमेरिकी सरकार वैक्सीन बनाने वाली कंपनी मॉडर्ना  (Moderna) के साथ एक डील करने की तैयारी में हैं। अगर अमेरिका में ये डील हो जाती है तो इसकी 10 करोड़ डोज अमेरिका को मिलेगी। 

व्हाइट हाउस में अपने नियमित प्रेस ब्रीफिंग में राष्ट्रपित डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, कोरोना वैक्सीन को लेकर हम मॉडर्ना (Moderna) के साथ लगातार बात कर रहे हैं। डील करने में लगभग एक सहमित पर भी पहुंच चुके हैं। अगर ये डील हो जाती है तो मॉडर्ना हमें कोरोना वैक्सीन की 10 करोड़ डोज देगी।  संघीय सरकार इन वैक्सीन डोज की मालिक होगी।

अमेरिका ने बाकी देशों के तुलना में किए सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट: डोनाल्ड ट्रंप

वहीं अपने प्रेस ब्रीफिंग अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, कोरोना वायरस को लेकर अमेरिका ने 66 मिलियन से भी ज्यादा टेस्ट किए हैं। जो विश्व की अन्य देशों से कहीं बहुत ज्यादा है। 

भारत का जिक्र करते हुए ट्रंप ने कहा, भारत ने दूसरे स्थान पर 24 मिलियन कोरोना वायरस के टेस्ट किए हैं, जिसकी आबादी 1.5 अरब है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि अमेरिका की सरकार कोरोना वायरस को कम करने और उसे रोकने के हर प्रयास में लगी हुई है। इसी को ध्यान में रखते हुए हम कोरोना वैक्सीन को लेकर एक बड़ी डील करने जा रहे हैं। 

अमेरिका में कोरोना वायरस के ताजा अपेडट

अमेरिका में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले 50 लाख से ज्यादा हो गए हैं। वहीं मरने वालों की संख्या एक लाख 62 हजार से अधीक हो गई है। हालांकि रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि अमेरिका में कोरोना के मामलों में अब गिरावट के संकेत मिल रहे हैं। 

अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में 11.5 प्रतिशत की कमी आई है। वहीं पिछले हफ्ते भी अमेरिका में बाकी हफ्तों की तुलना में 7 प्रतिशत कम मौते हुई थी। 

Web Title: Donald Trump says US agreement with Moderna deliver 100 million doses Coronavirus vaccine

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे