उत्तर कोरिया, ईरान के प्रति नरम पड़े अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, “अत्यंत सम्मान” की सराहना की

By भाषा | Published: May 27, 2019 01:04 PM2019-05-27T13:04:57+5:302019-05-27T13:04:57+5:30

ईरान के साथ बातचीत की संभावना व्यक्त करते हुए उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वह नहीं चाहते कि भयावह स्थितियां बनें। जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ शिखर वार्ता से पहले ट्रंप ने उत्तर कोरिया की ओर से दिखाए गए युद्ध के तेवरों पर नरम रुख दिखाया।

Donald Trump presses Japan over trade gap, expects 'good things' from North Korea | उत्तर कोरिया, ईरान के प्रति नरम पड़े अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, “अत्यंत सम्मान” की सराहना की

ट्रंप ने उत्तर कोरिया की ओर से किए गए हालिया मिसाइल परीक्षणों को “कुछ छोटे हथियार” बताते हुए रविवार को खारिज किया था।

Highlightsउत्तर कोरिया ने पिछले महीने कम दूरी की मिसाइलों का परीक्षण किया था, जिससे क्षेत्र में तनाव बढ़ गया था।गौरतलब है कि ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के बीच हनोई में हुई वार्ता विफल रहने से दोनों देशों के बीच नये सिरे से तनाव उत्पन्न हो गया था।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका और परमाणु हथियार संपन्न उत्तर कोरिया के बीच “अत्यंत सम्मान” होने की सोमवार को सराहना की।

ईरान के साथ बातचीत की संभावना व्यक्त करते हुए उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि वह नहीं चाहते कि भयावह स्थितियां बनें। जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ शिखर वार्ता से पहले ट्रंप ने उत्तर कोरिया की ओर से दिखाए गए युद्ध के तेवरों पर नरम रुख दिखाया।


उत्तर कोरिया ने पिछले महीने कम दूरी की मिसाइलों का परीक्षण किया था, जिससे क्षेत्र में तनाव बढ़ गया था। ट्रंप ने आबे के कार्यालय में संवाददाताओं से कहा, “मेरा निजी तौर पर मानना है कि उत्तर कोरिया के साथ बहुत अच्छी चीजें होने वाली हैं, मुझे ऐसा लगता है। मैं गलत भी हो सकता हूं, सही भी हो सकता हूं लेकिन मुझे ऐसा ही लगता है।”

राष्ट्रपति ने कहा, “अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच अच्छा सम्मान बना है, संभवत: अत्यंत सम्मान पैदा हुआ है लेकिन हम देखते हैं कि क्या होता है।” गौरतलब है कि ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के बीच हनोई में हुई वार्ता विफल रहने से दोनों देशों के बीच नये सिरे से तनाव उत्पन्न हो गया था।

उन्होंने इस बात पर ध्यान दिलाया कि जब उन्होंने राष्ट्रपति पद संभाला था तब, “हर वक्त परीक्षण होता था, परमाणु परीक्षण बहुत ऊंचे स्तर पर होता था और अब वह लगता है कि रुक गया है।” ट्रंप ने उत्तर कोरिया की ओर से किए गए हालिया मिसाइल परीक्षणों को “कुछ छोटे हथियार” बताते हुए रविवार को खारिज किया था।

इस संबंध में उन्होंने अपने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन की बात को लगभग खारिज कर दिया। बोल्टन ने कहा था कि इन परीक्षणों ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों का उल्लंघन किया है। इस बीच जापान के ‘इम्पीरियल पैलेस’ पहुंच कर राष्ट्रपति ट्रंप ने सोमवार को इतिहास रचा।

वह जापान के नये सम्राट नारुहितो के साथ मुलाकात करने वाले पहले वैश्विक नेता बन गए। चार दिवसीय दौरे पर जापान पहुंचे ट्रंप का यहां भव्य स्वागत किया गया। 

Web Title: Donald Trump presses Japan over trade gap, expects 'good things' from North Korea

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे