अमेरिका-चीन में और बढ़ी तनातनी, डोनाल्ड ट्रम्प ने PLA से संबंध रखने वाले चीनी छात्रों के प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध

By भाषा | Published: May 30, 2020 11:29 AM2020-05-30T11:29:33+5:302020-05-30T12:17:10+5:30

कोरोना वायरस संकट से सबसे ज्यादा प्रभावित अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी छात्रों के देश में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया है। चीन ने इससे पहले छात्रों पर प्रतिबंध लगाने की धमकी मिलने के बाद इस कदम को नस्लवादी बताया था। 

Donald Trump imposes ban on entry of some Chinese students in America | अमेरिका-चीन में और बढ़ी तनातनी, डोनाल्ड ट्रम्प ने PLA से संबंध रखने वाले चीनी छात्रों के प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध

अमेरिका ने PLA से संबंध करने वाले चीनी छात्रों के प्रवेश पर लगाया प्रतिबंध (फाइल फोटो)

Highlightsअमेरिका ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी से संबंध रखने वाले छात्रों की एंट्री पर लगाया बैनकोरोना संकट सहित पिछले कुछ दिनों में दक्षिण चीन सागर में चीन की आक्रामक सैन्य गतिविधियों से अमेरिका नाराज है

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) से संबंध रखने वाले चीन के छात्रों और शोधकर्ताओं के देश में प्रवेश पर रोक लगाने की घोषणा की है। उन्होंने अमेरिका से बौद्धिक संपदा और प्रौद्योगिकी हासिल करने के लिए स्नातक छात्रों का इस्तेमाल करने की चीन की कोशिशों को खत्म करने के लिए यह कदम उठाया है।

व्यापार, कोरोना वायरस की उत्पत्ति, हांगकांग में बीजिंग की कार्रवाई और विवादित दक्षिण चीन सागर में चीन की आक्रामक सैन्य गतिविधियों को लेकर अमेरिका और चीन में बढ़ती तनातनी के बीच ट्रम्प ने यह घोषणा की है। इस संबंध में शुक्रवार को घोषणा करते हुए ट्रम्प ने कहा कि चीन ने अपनी सेना पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के आधुनिकीकरण के लिए संवदेनशील अमेरिकी प्रौद्योगिकियों और बौद्धिक संपदा को हासिल करने के लिए व्यापक अभियान चलाया हुआ है।

उन्होंने कहा कि चीन की यह गतिविधि अमेरिका की दीर्घकालीन आर्थिक शक्ति और अमेरिकी लोगों की सुरक्षा के लिए खतरा है। ट्रम्प ने आरोप लगाया कि चीन अपने कुछ छात्रों ज्यादातर परास्नातक और शोधकर्ताओं का इस्तेमाल बौद्धिक संपदा को एकत्रित करने के लिए करता है इसलिए पीएलए से जुड़े चीनी छात्रों या शोधकर्ताओं के चीनी अधिकारियों के हाथों इस्तेमाल होने का अधिक जोखिम है और यह चिंता का सबब है।

उन्होंने कहा, 'इसे देखते हुए मैंने फैसला किया कि अमेरिका में पढ़ाई या शोध करने के लिए ‘एफ’ या ‘जे’ वीजा मांगने वाले कुछ चीनी नागरिकों का प्रवेश अमेरिका के हितों के लिए खतरनाक होगा।' चीन ने अमेरिका में उसके छात्रों पर प्रतिबंध लगाने की ट्रम्प की धमकी को शुक्रवार को नस्लवादी बताया था। 

Web Title: Donald Trump imposes ban on entry of some Chinese students in America

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे