डोनाल्ड ट्रंप का दावा, अमेरिका के इतिहास में अर्थव्यवस्था के लिए सबसे बेहतरीन साल होगा 2021

By भाषा | Published: October 20, 2020 12:18 PM2020-10-20T12:18:39+5:302020-10-20T12:18:39+5:30

डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कोरोना संकट से जल्द ही अमेरिका वापसी करेगा और 2021 का वर्ष अमेरिकी अर्थव्यवस्था के इतिहास में सबसे बेहतर साल होगा।

Donald Trump claims 2021 will be the best year for economy in US history | डोनाल्ड ट्रंप का दावा, अमेरिका के इतिहास में अर्थव्यवस्था के लिए सबसे बेहतरीन साल होगा 2021

डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)

Highlightsअमेरिका के चुनाव में कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए किए गए प्रयास, अर्थव्यवस्था की स्थिति और जातीय तनाव मुख्य मुद्दे हैं।डोनाल्ड ट्रंप ने एरिजोना में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगला साल देश के इतिहास में आर्थिक दृष्टि से सबसे बेहतरीन वर्ष रहेगा।

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि देश की अर्थव्यवस्था जल्द कोरोना वायरस के प्रभाव से उबर जाएगी। ट्रंप ने दावा किया कि 2021 देश के इतिहास में अर्थव्यवस्था के लिए सबसे बेहतरीन साल होगा।

राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार ट्रंप को डेमोक्रेट पार्टी के प्रत्याशी जोए बाइडेन से कड़ी चुनौती मिल रही है। राष्ट्रपति चुनाव तीन नवंबर को होना है। इस चुनाव में कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए किए गए प्रयास, अर्थव्यवस्था की स्थिति और जातीय तनाव मुख्य मुद्दे हैं।

ट्रंप ने एरिजोना में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘अगला साल देश के इतिहास में आर्थिक दृष्टि से सबसे बेहतरीन वर्ष रहेगा।’’ कोरोना वायरस से अमेरिका में 2,20,119 लोगों की जान गई है।

अमेरिका में संकमण के मामले 82 लाख से अधिक हो चुके हैं। इस महामारी की वजह से अमेरिका मंदी की स्थिति में पहुंच चुका है और बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार गंवाना पड़ा है।  

Web Title: Donald Trump claims 2021 will be the best year for economy in US history

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे