अमेरिका: व्हाइट हाउस के बाहर गोलीबारी, सुरक्षित स्थान पर ले जाए गए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

By सुमित राय | Published: August 11, 2020 05:01 AM2020-08-11T05:01:18+5:302020-08-11T09:32:10+5:30

अमेरिका में व्हाइट हाउस के बाहर गोलीबारी की घटना सामने आई है, जिसके बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है।

Donald Trump briefly evacuated during presser after shooting outside White House | अमेरिका: व्हाइट हाउस के बाहर गोलीबारी, सुरक्षित स्थान पर ले जाए गए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

व्हाइट हाउस के बाहर गोलीबारी के बाद राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsअमेरिकी में व्हाइट हाउस के बाहर गोलीबारी होने की खबर सामने आई है। इस बात की पुष्टि खुद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बयान में की है।इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप को सीक्रेट सर्विस के कर्मचारी सुरक्षित स्थान पर ले गए हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान व्हाइट हाउस के बाहर गोलीबारी होने की खबर सामने आई है। इस बात की पुष्टि खुद डोनाल्ड ट्रंप ने अपने बयान में की है। उन्होंने कहा कि इस घटना में किसी को गोली भी लगी है और उसे अस्पताल ले जाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार गोलीबारी की घटना के बाद डोनाल्ड ट्रंप को सीक्रेट सर्विस के कर्मचारी सुरक्षित स्थान पर ले गए हैं।

ट्रंप ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "व्हाइट हाउस के बाहर गोलीबारी हो रही थी और लगता है कि सबकुछ अच्छी तरह से नियंत्रित कर लिया गया है। मैं सीक्रेट सर्विस के कर्मचारियों को हमेशा उनकी त्वरित और बहुत प्रभावी कार्रवाई के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा। किसी को अस्पताल ले जाया गया है। लगता है कि उस शख्स को सीक्रेट सर्विस द्वारा गोली मार दी गई थी।"

एएनआई के अनुसार सीक्रेट सर्विस एजेंटों ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत के तुरंत बाद व्हाइट हाउस के ब्रीफिंग रूम से बाहर निकाल दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में लौटने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने संवाददाताओं को बताया कि व्हाइट हाउस के बाहर शूटिंग चल रही थी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वायरस को लेकर भी बात की। उन्होंने कहा, "हमने अब तक करीब 65 मिलियन लोगों को कोरोना वायरस का टेस्ट किया है और कोई भी देश इस संख्या के करीब भी नहीं है। 1.5 बिलियन की आबादी वाला भारत भी लगभग 11 मिलियन के टेस्ट करने के बाद दूसरे नंबर पर रह सकता है। मुझे पूरा विश्वास है कि इस साल के अंत तक हमारे पास इस महामारी का टीका उपलब्ध होगा।"

इसके साथ ही डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर हमला बोला और कहा, "चीन ने जो कुछ किया, उससे हम परेशान हैं। चीन अच्छा नहीं है।" उन्होंने कहा, "अगर हम चुनाव जीतते हैं तो ईरान एक महीने में हमारे साथ सौदा करेगा। लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता कि हम चीन के साथ सौदा करना चाहते हैं।"

English summary :
Firing outside the White House has been revealed during the press conference of US President Donald Trump. This statement has been confirmed by Donald Trump himself. He said that in the incident someone was also shot and was taken to the hospital.


Web Title: Donald Trump briefly evacuated during presser after shooting outside White House

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे