कोरोना: डोनाल्ड ट्रंप ने WHO पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- 'चीन केंद्रित है संस्था, अमेरिका को गलत सलाह क्यों दी? फंडिंग पर सोचेंगे'

By पल्लवी कुमारी | Published: April 8, 2020 07:41 AM2020-04-08T07:41:31+5:302020-04-08T07:41:31+5:30

अमेरिका में कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में एफपी के मुताबिक 2 हजार लोगों की मौत हो चुकी है। सोमवार तक इस खतरनाक वायरस से 10,800 लोगों की मौत हो चुकी थी और 3,66,000 लोग इस वायरस से संक्रमित हो चुके हैं।

Donald Trump blames WHO for getting coronavirus pandemic wrong says China centric freeze on funding | कोरोना: डोनाल्ड ट्रंप ने WHO पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- 'चीन केंद्रित है संस्था, अमेरिका को गलत सलाह क्यों दी? फंडिंग पर सोचेंगे'

Donald Trump (File Photo)

Highlightsअमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कोरोना वायरस को 'चीनी वायरस' भी बुला चुके हैं।अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के अलावा कई सांसदों ने भी WHO पर सवाल उठाए हैं। अमेरिका में न्यूयॉर्क कोरोना वायरस का केंद्र बना हुआ है और इस शहर में मरने वालों की संख्या 4,758 तक पहुंच गई है और 1,30,000 से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।

वॉशिंगटन: कोरोना महामारी के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) पर चीनी केंद्रित होने का आरोप लगाया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने कोरोना वायरस को लेकर जो भी फैसला किया है, वह चीन केंद्रित रहे हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार (7 अप्रैल) देर रात ट्वीट कर लिखा, 'डब्ल्यूएचओ ने सच में इसे बवंडर बना दिया। कुछ वजहों से अमेरिका ने सबसे ज्यादा फंड दिया, लेकिन यह (WHO) बहुत चीनी केंद्रित रहा है। हम इसे (फंड) अच्छे से देखेंगे। भाग्यवश मैंने चीन के साथ अपने बॉर्डर को खुला रखने के सुझाव को शुरुआत में ही नकार दिया था। उन्होंने हमें इतना दोषपूर्ण (गलत) सुझाव क्यों दिया?' अमेरिका में इस वक्त कोरोना वायरस काफी ज्यादा फैला हुआ है। कोविड-19 से अमेरिका में 10 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

डोनाल्ड ट्रंप इससे पहले भी WHO पर आरोप लगा चुके हैं

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इससे पहले भी WHO पर चीन का पक्ष लेने का आरोप लगा चुके हैं। 26 मार्च को ट्रंप ने कहा था कि WHO ने कोरोना वायरस के दौरान चीन की 'तरफदारी' की है और इससे कई लोग खुश नहीं हैं। अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के अलावा कई सांसदों ने भी WHO पर सवाल उठाए हैं। 

डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर भी कोरोना वायरस को लेकर अपना गुस्सा जाहीर की है। ट्रंप ने कोरोना वायरस को चीनी वायरस तक बुला चुके हैं। बता दें कि विश्व में सबसे पहले कोरोना वायरस की शुरुआत चीन के वुहान शहर से हुई थी। 

Web Title: Donald Trump blames WHO for getting coronavirus pandemic wrong says China centric freeze on funding

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे