दक्षिण अफ्रीका में मनाई गई दिवाली

By भाषा | Published: November 15, 2020 08:39 AM2020-11-15T08:39:27+5:302020-11-15T08:39:27+5:30

Diwali celebrated in South Africa | दक्षिण अफ्रीका में मनाई गई दिवाली

दक्षिण अफ्रीका में मनाई गई दिवाली

जोहानिसबर्ग, 15 नवंबर दक्षिण अफ्रीका में बड़ी संख्या में राजनयिकों और जनप्रतिनिधियों ने शनिवार को यहां भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित एक समारोह में दिवाली मनाई।

इस मौके पर जोहानिसबर्ग के मेयर जियॉफ माखुबो ने कहा कि इस साल कोविड-19 संबंधी पाबंदियों की वजह से प्रकाश का यह पर्व हर साल की तरह धूमधाम से नहीं मनाया जा रहा है। हालांकि उन्होंने कहा कि यह शहर इस पर्व का सच्चे मायने में प्रतिनिधित्व करता है।

यहां इंडिया हाउस में भारत की महावाणिज्य दूत अंजू रंजन द्वारा आयोजित रात्रिभोज में मेयर ने कहा, ‘‘ऐतिहासिक रूप से जोहानिसवर्ग ‘प्रकाश का शहर’ है। जब भी प्रवासी लोग स्वर्ण की तलाश में ग्रामीण इलाकों से शहर में आते थे, तो वे जोहानिसबर्ग को ‘माबोनेंग’ (सेसोथो भाषा में प्रकाश का शहर) कहते थे।’’

उन्होंने कार्यक्रम में शामिल स्थानीय लोगों, भारतीय मूल के लोगों और राजनयिकों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘इसलिए जब आप दिवाली पर अंधेरे पर प्रकाश की जीत की बात करते हैं तो ऐसा जोहानिसर्ग शहर में भी होता है।’’

माखुबो ने कहा, ‘‘अंधेरे पर प्रकाश की जीत हो। बुराई पर अच्छाई की जीत हो। अच्छाई हमेशा रहेगी और इस दुनिया के अच्छे लोग उठकर इसे कायम रखेंगे। कोरोना वायरस को हराना है। दुनिया से युद्ध को समाप्त कर शांति लानी है।’’

बाद में मेयर ने अंजू रंजन के साथ मिलकर आयुर्वेद में इस्तेमाल होने वाले औषधीय पौधों की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

रंजन ने कहा कि भारत सरकार ने 13 नवंबर को हिंदू देवता धनवन्तरि के सम्मान में राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस घोषित किया है जिन्हें प्राचीन स्वास्थ्य प्रणाली का जनक माना जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Diwali celebrated in South Africa

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे