श्रीलंका में मिला कोरोना वायरस का डेल्टा स्वरूप

By भाषा | Published: June 18, 2021 08:17 AM2021-06-18T08:17:23+5:302021-06-18T08:17:23+5:30

Delta form of corona virus found in Sri Lanka | श्रीलंका में मिला कोरोना वायरस का डेल्टा स्वरूप

श्रीलंका में मिला कोरोना वायरस का डेल्टा स्वरूप

कोलंबो, 17 जून (एपी) श्रीलंका में अधिकारियों ने कहा है कि समुदाय में कोरोना वायरस का डेल्टा स्वरूप पाया गया है।

श्री जयवर्दनेप्रा विश्वविद्यालय में इम्युनोलॉजी एवं मॉलिक्यूलर मेडिसीन की निदेशक डॉ. चंदिमा जीवंदरा ने कहा कि कोलंबो से लाए गए नमूनों में से पांच में डेल्टा स्वरूप मिला है। उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब समुदाय में कोरोना वायरस का यह स्वरूप मिला है, इससे पहले दो लोग डेल्टा स्वरूप से संक्रमित पाए गए थे लेकिन वे एक पृथक-वास केंद्र में थे।

डेल्टा स्वरूप की सबसे पहले पहचान भारत में हुई थी, इसे कोरोना वायरस का अत्यधिक संक्रामक स्वरूप माना जाता है।

श्रीलंका में अप्रैल माह से ही संक्रमण के मामलों तथा मरने वालों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है। यहां अब तक संक्रमण के कुल 2,30,692 मामले हैं तथा 2,374 लोगों की मौत हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Delta form of corona virus found in Sri Lanka

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे